स्मार्ट सिटी की सड़क का जल्द काम शुरू, वर्क ऑर्डर जारी
इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के पुराने इलाके जूनी इंदौर की राह जल्द ही आसान होने जा रही है. सरवटे से गंगवाल के बाद अब चंद्रभागा हनुमान मंदिर और कालाकुई मस्जिद के बीच सड़क बनने जा रही है. बीआर गोयल एंड कंपनी को वर्क ऑर्डर जारी कर दिया गया है. यह अन्य सड़कों की तुलना में महंगी होगी, क्योंकि दोनों तरफ नालियों के लिए पैक्ड चैनल बनाए जाएंगे. मालूम हो कि सरवटे से गंगवाल बस स्टैंड के बीच सड़क का काम शुरू हुआ था, लेकिन अवरोध दूर नहीं होने और स्मार्ट सिटी का बजट खत्म होने के कारण यह अधूरा रह गया. इसके अलावा कई सड़कों का निर्माण सालों से लंबित है. विधायक गोलू शुक्ला ने ऐसी सड़कों के निर्माण का काम शुरू करा दिया है. सरवटे से गंगवाल बस स्टैंड के बीच स्मार्ट सिटी की सड़क का काम जल्द ही 9 करोड़ रुपये की लागत से शुरू होने जा रहा है।
इसके साथ ही कालाकुई मस्जिद और चंद्रभागा हनुमान मंदिर के बीच की सड़क को फोरलेन बनाया जाएगा. नगर निगम यहां की बाधाओं को कम करेगा. नाले में बहेगा नाला सड़क के दोनों ओर नाला है। एक तरफ का नाला खुला है तो दूसरी तरफ पाइप लाइन के अंदर पानी बह रहा है। ठेकेदार कंपनी को सड़क के किनारे नाले की व्यवस्था करनी है। नाला बनाकर उस पर स्लैब डाला जाएगा, ताकि नाला अंदर बहता रहे। इसके लिए कंपनी और नगर निगम के इंजीनियर प्लान बनाएंगे।
हजारों वाहन चालकों को होगा फायदा
इस सड़क की खराब हालत के कारण कई वाहन चालकों ने अपना रास्ता भी बदल दिया है। शहर के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र से सरवटे बस स्टैंड जाने वालों के लिए यह रास्ता सबसे आसान है। इसके बनने के बाद हजारों वाहन चालकों को राहत मिलेगी। रेलवे और बस स्टैंड से आने-जाने वालों को ज्यादा फायदा होगा।
होटलों के कारण सड़क संकरी, बाधाएं हटानी होंगी
इस महत्वपूर्ण सड़क पर कुछ लोगों ने होटल आगे तक बढ़ा लिए हैं, जिससे सड़क संकरी हो गई है। सड़क निर्माण के लिए कुछ मकानों पर कार्रवाई की जाए तो अधिकांश होटल हट जाएंगे। शीतला माता मंदिर को भी नियमानुसार शिफ्ट किया जाएगा।
नंदलालपुरा से गौतमपुरा रोड भी बनेगा
विधायक गोलू शुक्ला के प्रस्ताव पर नगर निगम ने नंदलालपुरा चौराहे से कबूतरखाना होते हुए गौतमपुरा तक रोड को भी मंजूरी दे दी है। जल्द ही टेंडर जारी किया जाएगा। इस रोड के बनने से कलेक्ट्रेट आने-जाने वाले हजारों वाहन चालकों को सुविधा मिलेगी।