पाकिस्तान में ड्रोन का कहर, परमाणु ठिकानों तक पहुंचा खतरा
पाकिस्तान के लाहौर के बाद अब कराची में ब्लास्ट की खबरें हैं. कराची को पाकिस्तान का वित्तीय राजधानी माना जाता है. जहां पर ड्रोन के जरिए ब्लास्ट हुआ है. कराची में ब्लास्ट से पूरे पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है. ब्लास्ट के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक कराची में ड्रोन ब्लास्ट हुआ है. ड्रोन ब्लास्ट के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. सेना ने इलाके को अपने कब्जे में ले लिया है. कराची में ही पाकिस्तान का सभी परमाणु बम स्टोर है.
ऐसे में जिस तरह से कराची में ड्रोन ब्लास्ट हुआ है, उसने पाकिस्तान के सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा दिया है. कराची ब्लास्ट को सुरक्षा में बड़ी सेंध बताया जा रहा है.
अब तक 6 शहरों में ड्रोन अटैक
पाकिस्तान के कराची, गुंजरावाला, लाहौर, चकवाल और घोटकी में ड्रोन अटैक हुआ है. ड्रोन अटैक की वजह से इन इलाकों में इमरजेंसी के हालात हैं. यह ड्रोन कहां से आया है, अब तक पाकिस्तान ने इस पर कुछ नहीं कहा है. न ही ड्रोन अटैक को लेकर किसी ने जिम्मेदारी ली है. इन 5 शहरों के अलावा उमरकोट में भी ड्रोन ब्लास्ट की खबरें हैं.
सबसे ज्यादा 3 ड्रोन ब्लास्ट लाहौर में हुआ है. पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक कुल 12 धमाके अब तक पाकिस्तान में हो चुके हैं. लाहौर में सैन्य ठिकाने के पास ही ड्रोन ब्लास्ट की खबर है.
एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह से फेल
ड्रोन धमाके को रोकने में पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह फेल नजर आ रहा है. दिलचस्प बात है कि बुधवार को भरी सदन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान के वायुसेना की जमकर तारीफ की थी.
शहबाज का कहना था कि पाकिस्तान की वायुसेना मजबूती से मैदान में डटी है. पीएम की तारीफ के तुरंत बाद पाक के वायुसेना चीफ से असीम मुनीर ने मुलाकात की थी.