आयुष्मान खुराना ने फैंस के साथ सेलिब्रेट की 100 करोड़ की खुशी
![](uploads/news/202102/Ayushmann.jpg)
बॉक्स ऑफिस पर जहां इन दिनों जवान फिल्म का शोर मचा है, वहीं इन सबके बीच आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल 2' भी जलवा काट रही है। पूजा बने आयुष्मान की कॉमेडी ने लोगों को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया है। यह तब है, जब इससे कुछ ही दिनों पहले सनी देओल की 'गदर 2' रिलीज हुई थी, जिसने शुरुआती दिनों में 'जवान' की ही तरह धुंआधार कमाई की।
ड्रीम गर्ल 2 बॉक्स ऑफिस पर सेंचुरी मार चुकी है। ऐसे में आयुष्मान खुराना ने फिल्म की सक्सेस को अपने चाहने वालों के साथ एकदम अलग अंदाज में सेलिब्रेट किया।
'ड्रीम गर्ल 2' की सफलता से आयुष्मान खुराना की खुशी सांतवे आसमान पर है। फिल्म ऐसे वक्त में रिलीज हुई, जब 'गदर 2' पहले से बॉक्स ऑफिस को डॉमिनेट कर रही थी। फिर हालिया रिलीज 'जवान' ने इस मामले में गदर 2 को भी पीछे छोड़ दिया। इन दो बड़ी फिल्मों के बीच आयुष्मान खुराना की 'ड्रीम गर्ल 2' लोगों के दिलों में अपनी जगह बना पाने में कामयाब रही।
14 सितंबर को आयुष्मान का बर्थ डे है। जन्मदिन से दो दिन पहले उनकी फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया। यह उनके लिए किसी बर्थ डे गिफ्ट से कम नहीं है। फिल्म की सफलता से गदगद आयुष्मान खुराना ने फैंस के साथ फिल्म की सक्सेस को एंजॉय किया। उन्होंने बड़ा सा केक काटा, जिस पर '100 करोड़ हिट' लिखा था। यही नहीं, आयु्ष्मान ने उन्हें ऑटोग्राफ भी दिया और सेल्फि क्लिक कराई। एक्टर का यह जेश्चर उनके बाकी फैंस को काफी पसंद आया।
वर्ल्डवाइड भी फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। मूवी का टोटल कलेक्शन 131 करोड़ हो गया है।
'ड्रीम गर्ल 2' की कहानी
राज सांदिल्य के निर्देशन में बनी ड्रीम गर्ल 2 की कहानी है करम (आयुष्मान खुराना) की, जो परी (अनन्या पांडे) से प्यार करता है और उससे शादी करना चाहता है। उसके पिता के सामने अपनी आर्थिक स्थिति अच्छी दिखाने के लिए वह हर तरह की नौकरी करने के लिए तैयार है। आखिरकार उसे बार डांसर का जॉब मिलता है, जहां पूजा बनकर वह काम करता है। यहीं से शुरू होता है करम का असली स्ट्रगल और फिल्म का मनोरंजक लेवल।