बालाघाट। एनसीसी ग्रुप कमांडर बरबरे ने किया बटालियन का निरीक्षण और एनसीसी कैडेड्स का किया उत्साहवर्धन
बालाघाट। 29 नवंबर को एनसीसी के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर ए.जी. बरबरे, जबलपुर से बालाघाट पहुंचे थे। जिन्होंने सबसे पहले उत्कृष्ट विद्यालय स्कूल में एनसीसी कैड्ेडस से संवाद किया। जिसके बाद दोपहर 2.30 बजे से एनसीसी बटालियन का सूक्ष्म निरीक्षण किया। इस दौरान 06 एमपी इंडिपेडेंट कंपनी लेफ्टिनेंट कर्नल वी.के. गुप्ता भी साथ थे।
सर्वप्रथम दोपहर 1.30 बजे शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय पहुंचे,
ब्रिगेडियर ए.जी. बरबरे ने स्कूल का सामान्य परिचय प्राप्त कर एनसीसी कैड्डेस से संवाद किया। इससे पूर्व डीईओ अश्विनी उपाध्याय स्कूल प्राचार्य शरद ज्योतिषी, सेकंड ऑफिसर कल्पना ठोंबरे, विद्यालय की शिक्षिका डॉ. पूनम मिश्रा और डॉ. भारती शरणागत ने उनका स्वागत किया। यहां एनसीसी कैडेड्स ने गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। बिग्रेडियर बरबरे ने यहां एनसीसी कैडेड्स से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने अपने अनुभवों को साझा करते बताया कि यदि लक्ष्य तय है तो दिशा जरूर मिलेगी। अपने आत्मविश्वास को कभी कम मत होने दो और जो जीवन में बनना चाहते है या करना चाहते है, उसके प्रति अपनी सोच बना लो, बदलाव निश्चित होगा।
जिसके बाद बिग्रेडियर बरबरे, एनसीसी कार्यालय पहुंचे। यहां उन्हे गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जिन्हें बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल विनीत कमल गुप्ता ने सारी गतिविधियों को पीपीटी के माध्यम से विस्तार से समझाया। ब्रिगेडियर ने नियमित होने वाले प्रशिक्षण, परेड्स, फायरिंग, मैप रीडिंग आदि के बारे में आवश्यक सुझाव दिए। साथ ही बटालियन के स्टोर, कार्यालय, पीआई मेस, कोथ आदि का भी निरीक्षण किया। उन्होंने एनसीसी अधिकारियों से वार्तालाप के दौरान कहा कि कैडेटों को कठोर प्रशिक्षण के साथ-साथ नैतिक शिक्षा से भी अवगत कराए, ताकि वे एक जिम्मेदार नागरिक बन सके। ग्रुप कमांडर के निरीक्षण के दौरान समस्त एनसीसी अधिकारी, पीआई स्टाफ तथा सिविल स्टाफ उपस्थित था।