किरनापुर।राष्ट्रीय प्रोजेक्ट के अंतर्गत युनिसेफ के सौजन्य से जिला स्तर पर पर्यावरण परिवर्तन कार्यशाला का आयोजन दिनांक 26.11.24 से 30.11.24तक  स्काउट एवं गाइड जिला प्रशिक्षण केन्द्र टिहलीबाई वारासिवनी में आयोजित किया गया। जिसमे जिला शिक्षा अधिकारी अश्विनी उपाध्याय के निर्देशानुसार, विधालय के प्राचार्य अनिता तारन के मार्गनिदर्शन में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय किरनापुर से स्काउट मास्टर मकबूल मोहम्मद कुरैशी स्काउट निखलेश देशमुख एवं साकेत बिजेवार एवं गाइड प्राची दान्दरे, ऋषिका तिरपुड़े ने अपनी प्रतिभागिता दी।इस पांच दिवसीय शिविर में क्लाइमेट चेंज के सम्बन्ध में जानकारी दी गई प्रशिक्षक द्वारा सात बिन्दुओं पर प्रकाश डाला गया सेव इनरजी,सेव वाटर, सिंगल युज प्लास्टिक,फुड सिस्टम,रेडयुज वेस्ट, एडाप्ट हैल्थी लाइफ स्टाइल पर विस्तार से बताया गया।इस शिविर में बालाघाट जिला के पचास स्काउट एवं गाइड ने भाग लिया। सभी स्काउट एवं गाइड ने इसे समझा और जाना तथा अपने गांव  एवं विधालय  मे नुक्कड़ नाटक,सभा, डोर टू डोर , समाचार पत्रों एवं अन्य माध्यमों से क्लाइमेट चेंज के प्रति जागरूक बनाने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।साथ में  स्काउट एवं गाइड तथा विधार्थियों के साथ मिलकर काम करने कि बात कही। वही समापन कटंगी विधायक माननीय विधायक गौरव पारधी द्वारा किय गया।इस शिविर में शिविर संचालक डोलीराम भगत,डी.ओ.सी.इनेद्र डहरवाल, सचिव राजकुमार टेम्भरे, हरिप्रसाद चौधरी, रघुवीर सिंह ठाकुर कोषाध्यक्ष भैजेन्द्र चौधरी, लक्ष्मी पटले स्काउट गाइड सहायक राज्य संगठन आयुक्त ललित मिश्रा एवं प्रशिक्षक मंडल का सराहनीय योगदान रहा।