बालाघाट। नवविवाहिता का वैनगंगा नदी में तैरता मिला शव, रविवार की रात से लापता थी नवविवाहिता बबिता
बालाघाट। कोतवाली थाना क्षेत्र के गायखुरी स्थित पटवारी प्रशिक्षण केन्द्र के पीछे वैनगंगा नदी में 03 बजे एक महिला का शव दिखाई देने से सनसनी मच गई। चूंकि गांव के पास ही नदी में शव दिखाई देने की जानकारी के बाद, वहां लोगों की भीड़ लग गई। इसी दौरान पुलिस को इसकी सूचना दी गई। जानकारी मिलने के बाद सीएसपी वैशालीसिंह कराहलिया सहित पुलिस बल घटना स्थल पहुंचा। जिसके बाद नदी से महिला का शव निकाला गया। जो काफी खराब हो चुका था। जिसकी पहचान लापता नवविवाहिता 24-25 वर्षीय बबिता पति राजेश शेंद्रे के रूप में की गई। पुलिस ने नदी से शव बरामद करने के बाद पंचनामा कार्यवाही कर जिला अस्पताल में पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। बताया जाता है कि बबिता का तीन साल पहले ही गोंगलई निवासी राजेश शेंद्रे से विवाह हुआ था। जो बीते रविवार से घर से लापता थी। इस मामले में पीड़िता के परिजनो का आरोप है कि पीड़िता को पति मारपीट किया करता था। यह भी पता चला है कि बीते शनिवार बबिता के ससुरालवालों ने परिजनों को उसकी तबियत खराब होने की जानकारी फोन पर दी थी और रविवार को बबिता ने स्वयं फोन पर परिजनों को शनिवार की रात पति के मारपीट की बात बताई थी। सीएसपी वैशालीसिंह कराहलिया ने बताया कि बबिता, विगत चार दिनों से लापता थी। जिसका नदी में आज शव मिला है। जिस मामले में घरेलु मारपीट की जानकारी मिली है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है, जांच और पीएम रिपोर्ट के बाद ही मृतिका की मौत की वास्तविक जानकारी मिल पाएगी।