उच्च शिक्षा विभाग के खेल कैलेंडर अनुसार बालाघाट में 28 नवंबर से खेली जा रही राज्यस्तरीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता का फायनल मैच 30 नवंबर को दोपहर 03 बजे से मुलना फुटबॉल मैदान में खेला गया। भोपाल संभाग और छिंदवाड़ा संभाग के बीच खेला गया फायनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा। खेल के निर्धारित समय तक दोनो ही टीम एक-एक गोल ही कर सकी। जिसके चलते फायनल मुकाबले में जीत और हार का फैसला ट्रायब्रेकर से किया गया। जिसमें पांच-पांच गोल में भोपाल संभाग ने 04 तो छिंदवाड़ा संभाग ने तीन ही गोल किए। जिसके चलते भोपाल संभाग 4-3 से विजयी होकर, प्रतियोगिता के विजेता होने का गौरव हासिल किया। प्रतियोगिता के समापन पर विजेता भोपाल संभाग और उपविजेता छिंदवाड़ा उपविजेता को अतिथियों के हस्ते विजेता और उपविजेता की ट्राफी प्रदान की गई। इस दौरान अतिथि सहित जिले सहित संभाग से आए क्रीड़ा अधिकारी मौजूद थे।
गौरतलब हो कि नॉकआउट पद्धति से हो रहे राज्यस्तरीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में 12 संभाग की टीमों में केवल जबलपुर, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, रीवा, छिंदवाड़ा और ग्वालियर संभाग की टीम ने ही प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। जबकि खरगौन, शहडोल, छत्तरपुर, सागर और गुना संभाग की टीमें प्रतियोगिता में नहीं पहंुची थी।