कटंगी। मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी अन्य हितग्राही मुलक केंद्रीय योजनाओं के सामाजिक अंकेक्षण कार्य के लिए नियुक्त सामाजिक एनिमेटर नियमित रूप से कार्य नहीं मिलने से बहुत परेशान है। अपनी इस परेशानी को लेकर विकासखंड कटंगी की तमाम सामाजिक एनिमेटरों ने कटंगी विधायक गौरव सिंह पारधी को सोमवार की शाम अंसेरा पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है। इस ज्ञापन के जरिए सामाजिक अंकेक्षणकर्ताओं ने शासकीय कर्मचारियों को दर्जा दिए जाने और न्यूनतम 18 हजार रुपए मासिक वेतन और भत्ता दिलवाए जाने की मांग रखी। इसके अलावा अनारक्षित सामाजिक एनिमेटर को आरक्षित कर भेदभाव समाप्त करने, राज्य सरकार सहित भारत सरकार के द्वारा संचालित सभी योजनाओं को सामाजिक अंकेक्षण में समाहित करने, सामाजिक अंकेक्षण का कार्य करने वाले सामाजिक एनिमेटर सहित सभी कर्मचारियों को मेडिकल बीमा और टर्म इंश्योरेंस की सुविधा प्रदान कराए जाने सहित अन्य मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है।
     मध्य प्रदेश सामाजिक अंकेक्षण कर्मचारी संघ की प्रदेश अध्यक्ष शीला धनवारे के निर्देश पर सामाजिक ऐनिमेटर ने क्षेत्रीय विधायक को ज्ञापन सौंपते हुए नियमित तौर पर सरकार से काम दिलवाने की मांग रखी है। दरअसल, ग्राम सामाजिक एनिमेटर को मध्य प्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के तहत गठित मध्य प्रदेश संपरीक्षा समिति के तहत निर्धारित मानदंडों के अनुसार सामाजिक अंकेक्षण कार्य के लिए चयनित किया गया था लेकिन नियमित तौर पर इन्हें रोजगार नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में कई सामाजिक एनिमेटर बेरोजगारी का सामना कर रहे है। रोजगार नहीं मिलने के कारण इन सामने रोजी-रोटी तक का संकट मंडरा रहा है। जिसके चलते सामाजिक एनिमेटर वीरेन्द्र भुंतागें, छाया शिवहरे, राजकुमार खरोले, सीमा भलावी, वृंदा पुष्पतोड़े, दुर्गा वासनिक, हेमलता पटले, कल्पना परिहार, माया पारधी, निशा पटले, इंदिरा भगत, देवश्री भगत, ललीता गौतम, सेशकला राहंगडाले, सुनीता चौधरी, रीना डोंगरे, नीतु भगत, मनोज उइके, सुनीलकांत पटले, दीपेन्द्र चौरे, रिजवान अली ने ज्ञापन सौंपकर नियमित कार्य दिलवाने की मांग रखी है।