भोपाल। मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए एक जरूरी खबर है। दरअसल, पलवल स्टेशन नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 12 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली 12 ट्रेनें निरस्त रहेंगी। वहीं चार ट्रेनों का रूट बदला गया है। जिससे यात्रियों को एक बार फिर परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।


ये ट्रेन रहेंगी रद्द

    गाड़ी संख्या 12189 जबलपुर–हजरत निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस दिनांक 05 सिंतबर से 16 सिंतबर तक निरस्त। (12 ट्रिप)
    गाड़ी संख्या 12190 हजरत निजामुद्दीन–जबलपुर महाकौशल एक्सप्रेस दिनांक 06 सिंतबर से 17 सिंतबर तक निरस्त। (12 ट्रिप)
    गाड़ी संख्या 12121 जबलपुर–हजरत निजामुद्दीन संपर्कक्रांति एक्सप्रेस दिनांक 06 सिंतबर से 15 सिंतबर तक निरस्त। (05 ट्रिप)
    गाड़ी संख्या 12122 हजरत निजामुद्दीन–जबलपुर संपर्कक्रांति एक्सप्रेस दिनांक 07 सिंतबर से 16 सिंतबर तक निरस्त। (05 ट्रिप)
    गाड़ी संख्या 12059 कोटा-हजरत निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस दिनांक 06 से 17 सिंतबर तक निरस्त। (12 ट्रिप)
    गाड़ी संख्या 12060 हजरत निजामुद्दीन-कोटा जनशताब्दी एक्सप्रेस दिनांक 06 से 17 सिंतबर तक निरस्त। (12 ट्रिप)
    गाड़ी संख्या 20171 रानी कमलापति-निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस दिनांक 17 सिंतबर को निरस्त। (1 ट्रिप)
    गाड़ी संख्या 20172 निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस दिनांक 17 सितम्बर को निरस्त। (1 ट्रिप)
    गाड़ी संख्या 20451 सोगरिया-नई दिल्ली दिनांक 06 से 17 सितंबर तक निरस्त। (12 ट्रिप)
    गाड़ी संख्या 20452 नई दिल्ली-सोगरिया दिनांक 06 से 17 सितंबर तक निरस्त। (12 ट्रिप)
    गाड़ी संख्या 20985 कोटा-मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन (उधमपुर) दिनांक 04 सितंबर एवं 11 सितंबर को निरस्त। (2 ट्रिप)
    गाड़ी संख्या 20986 मार्टियर कैप्टन तुषार महाजन(उधमपुर)-कोटा दिनांक 05 सितंबर एवं 12 सितंबर को निरस्त। (2 ट्रिप)


इन ट्रेनों के बदले गए रूट

    गाड़ी संख्या 12192 जबलपुर–हजरत निजामुद्दीन श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 05 सितंबर से 16 सितंबर 2024 तक हजरत निजामुद्दीन के बजाय मथुरा में शार्ट टर्मिनेट होगी अर्थात मथुरा से हजरत निजामुद्दीन के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।
    गाड़ी संख्या 12191 हजरत निजामुद्दीन–जबलपुर श्रीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 06 सितंबर से 17 सितंबर 2024 तक अपने प्रारम्भिक स्टेशन हजरत निजामुद्दीन के बजाय मथुरा से शार्ट ओरिजने/प्रारम्भ होगी अर्थात हजरत निजामुद्दीन से मथुरा के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी।


रेलगाड़ियां जो परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

    दिनांक 10 सितंबर एवं 17 सितम्बर 2024 को जबलपुर से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11449 जबलपुर–श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस को वाया मथुरा–अलवर–रेवारी–अस्थल बोहर-रोहतक से होकर जाएगी।
    दिनांक 04 सितंबर एवं 11 सितंबर 2024 को श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 11450 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-जबलपुर एक्सप्रेस को वाया रोहतक–अस्थल बोहर–रेवारी–अलवर-मथुरा से होकर जाएगी।
    दिनांक 7 सितंबर एवं 14 सितंबर 2024 को कोटा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19803 कोटा-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस को वाया गंगापुरसिटी–दौसा–रेवारी–अस्थल बोहर-रोहतक से होकर जाएगी।
    दिनांक 8 सितंबर एवं 15 सितंबर 2024 को श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 19804 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कोटा एक्सप्रेस को वाया रोहतक–अस्थल बोहर–रेवारी–दौसा-गंगापुरसिटी से होकर जाएगी।