बालाघाट। नगर मुख्यालय सहित जिले में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन व निर्देशन पुलिस टीम के द्वारा अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने का कार्य किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत नशे के व्यापार के विरूद्ध कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही की है जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसके पास से 990 नशीली गोलियां (साइकोटोपिक डग़) बरामद किया गया है। उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक बालाघाट समीर सौरभ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालाघाट विजय डावर द्वारा अवैध मादक पदार्थ के व्यापार करने वाले तथा नशे के सौदागरों के विरूद्द आपरेशन प्रहार तथा नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गये है। उक्त निर्देश के पालन मे जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थ का व्यापार करने वाले तस्करों तथा नशे के सौदागरों के विरूद्ध कार्यवाहियां की जा रही है।
बॉयपास रोड के पास पकड़ाया आरोपी
कोतवाली थाना क्षेत्र में अवैध रूप से नशीली गोली (साइकोट्रोपिक ड्रग) बेची जा रही थी जिसकी लगातार सुचना भी मिल रही थी जिसके आधार पर पुलिस के द्वारा आरोपी को पकडऩे के लिए सूचना तंत्र को सक्रिय किया गया। वही कोतवाली पुलिस के द्वारा अभियान के तहत एक बड़ी कार्यवाही करते हुए मुखविर सूचना पर पुलिस टीम का गठन कर थाना क्षेत्र में बिक रही नशीली गोली (साइकोट्रोपिक ड्रग) बेचने की फिराक में मोटरसाइकिल में घूम रहे एक व्यक्ति को बॉयपास रोड के पास फटाका एण्ड फटाका मैदान से दबिश देकर पकड़ा गया। नशीली गोली बेच रहे व्यक्ति ने नाम पता पूछने पर अपना नाम नीलचंद्र मते निवासी भरवेली बताया, जिस पर मौका स्थल मे एनडीपीएस प्रावधानों के तहत विधिवत कार्यवाही करते हुए कब्जे से 99 पत्ते जिसमे 990 नशीली गोलिया एवं घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त किया गया है आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर थाना कोतवाली बालाघाट में धारा 8/22, एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।
यह है आरोपी
आरोपी नीलचंद पिता नंदराम मते उम्र 42 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 19 हैंड पंप के पास ग्राम ओकासी थाना किरनापुर, हाल मुकाम ताज किराना के पास ग्राम भरवेली थाना भरवेली है जिसके पास से 99 स्ट्रीप कुल 990 नशीली गोलियाँ (साइकोट्रोपिक ड्रग), वजन लगभग 135 ग्राम (व्यवसायिक मात्रा) जिसकी कीमती करीबन 2394 रूपये है वह बरामद किया गया है।
इनकी रही सराहनीय भूमिका
उपनिरीक्षक प्रदीप सिंह बघेल, उनि. नवीन कुमार पाण्डेय, आर। 459 गजेन्द्र माटे, आर. 443 प्रमोद बिसेन, आर. आशीष गजभिये, आर. मो. इरफान, कार्यवाहक प्र.आर. आकाश ब्रम्हे, आर प्रमोद बघेल आर. 1440 विद्यांचल इवनाती सहित थाना कोतवाली के अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।