इस्लामाबाद यूनाइटेड की शानदार जीत से PSL 2025 का धमाकेदार आगाज़, लाहौर कलंदर्स को 8 विकेट से हराया
भारत में जारी IPL के बीच पाकिस्तान में PSL 2025 का आगाज हो चुका है. पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इस्लामाबाद यूनाटेड और लाहौर कलंदर्स के बीच था. इस एकतरफा मैच में शादाब खान की कप्तानी वाली इस्लामाबाद ने शाहीन अफरीदी की लाहौर को बुरी तरह रौंद दिया. जेसन होल्डर की घातक गेंदबाजी के सामने लाहौर की टीम ने घुटने टेक दिए और सिर्फ 139 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. वह पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई. इस छोटे से लक्ष्य को इस्लामाबाद की टीम ने आसानी से सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 14 गेंद रहते चेज कर दिया. 4 विकेट चटकाने वाले होल्डर इस ओपनर मुकाबले के हीरो रहे और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
शादाब खान की टीम का दबदबा
पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के ओपनर मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन इस्लामाबाद यूनाइटेड का पूरी तरह से दबदबा देखने को मिला. उसने लाहौर कलंदर्स की टीम को हर डिपार्टमेंट में मात दी. कप्तान शादाब खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो बिल्कुल सही साबित हुआ. रिले मेरेडिथ ने दूसरे ही ओवर में फखर जमां को आउट करके बड़ी सफलता दिलाई. वहीं पांचवें ओवर में जेसन होल्डर ने दूसरी विकेट झटक ली. इसके बाद किसी भी गेंदबाज ने लाहौर कलंदर्स के बल्लेबाजों को क्रीज पर नहीं टिकने दिया. लाहौर की ओर से अब्दुल्लाह शफीक ने बेहतरीन पारी खेली और टीम की लाज बचाई. उन्होंने 38 गेंद में 173 के स्ट्राइक रेट से 66 रन बनाए. उनकी वजह से लाहौर कलंदर्स 139 रन के स्कोर पर पहुंचने में कामयाब रही. वहीं इस्लामाबाद की ओर से जेसन होल्डर सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए. कप्तान शादाब खान को 3 सफलता मिली, जबकि नसीम शाह, रिले मेरेडिथ और इमाद वसीम ने 1-1 विकेट हासिल की. सभी गेंदबाज किफायती भी रहे.
गेंदबाजी में भी फ्लॉप शाहीन की टीम
बल्लेबाजों के बुरी तरह फेल होने के बाद लाहौर कलंदर्स के गेंदबाजों ने भी इस्लामाबाद की टीम के सामने घुटने टेक दिए. शाहीन की टीम के 6 गेंदबाज मिलकर सिर्फ 2 विकेट ही चटका सके. हैरानी की बात ये है कि टीम के दो प्रीमियम गेंदबाज और पेस अटैक के लीडर शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ ने सबसे ज्यादा रन लुटाए. दोनों काफी महंगे रहे. शाहीन ने जहां 4 ओवर में 38 रन खर्चे, वहीं रऊफ ने 4 ओवर में 34 रन दिए. हालांकि, आसिफ अफरीदी ने 4 ओवर में महज 15 रन दिए और 1 विकेट भी चटकाया, लेकिन उनकी धारदार गेंदबाजी टीम के काम नहीं आई. इस्लामाबाद के लिए कॉलिन मुनरो ने सलमान आगा के साथ मिलकर 70 रनों की साझेदारी की और मैच को एकतरफा कर दिया. मुनरो ने 42 गेंद में नाबाद 59 रन और सलमान ने 34 गेंद में नाबाद 41 रन बनाए. इस तरह दोनों ने 17.4 ओवर में 140 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया.