CSK vs KKR: IPL 2025 का 25वां लीग मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में चेन्नई के एमए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए अभी तक ये सीजन कुछ खास नहीं रहा है, जिसमें CSK की टीम ने प्वाइंट्स टेबल में इस समय 9वें नंबर पर है, जिसमें उन्होंने 5 मैच खेले हैं और उसमें से उन्हें 4 में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं दूसरी तरफ KKR को लेकर बात की जाए तो वह 5 मुकाबले खेले चुकी है और उसमें से वह 2 को जीतने में कामयाब हुए हैं। तो तीन में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम रहने वाला है जिसके बाद हम आपको CSK बनाम KKR मैच की संभावित ड्रीम11 टीम के बारे में बताने जा रहे हैं।

CSK का घर पर KKR के खिलाफ पलड़ा भारी
एमए. चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले को लेकर बात की जाए तो उसमें CSK का KKR के खिलाफ अपने घर पर पलड़ा काफी भारी दिखाई देता है। दोनों टीमों के बीच चेपॉक के मैदान पर अब तक 11 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 8 को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने जीता है तो वहीं सिर्फ 3 मुकाबलों को KKR की टीम जीतने में कामयाब हुई है।

CSK की प्लेइंग इलेवन: रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, मथीशा पथिराना।

KKR की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक, सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेन्सर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।