उत्तर प्रदेश के अमेठी में हत्या की बड़ी वारदात सामने आई जहां पति-पत्नी के बीच हो रहे झगड़े में बीच बचाव करने जाना साले की मौत का कारण बन गया है. बीच बचाव करने से नाराज जीजा ने साले पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल साले को इलाज के लिए बाजारशुकुल सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई. घटना को अंजाम देकर आरोपी जीजा मौके से फरार हो गया. वहीं घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई जिसे लेकर सीओ समेत कई थानों की फोर्स मौके पर मौजूद है.

मामला बाजारशुक्ल थाना क्षेत्र के महोना गांव का है. यहीं के रहने वाले राजू उर्फ मोहम्मद शरीफ किसी बात को लेकर देर शाम अपनी पत्नी से विवाद गया और दोनों में झगड़ा होने लगा. इसी बीच मोहम्मद शरीफ का साला मोहम्मद आसिफ़ बीच बचाव करने पहुंच गया. बीच बचाव करने से नाराज जीजा ने अपने ही साले पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर मौके से फरार हो गया.

गांव में तनाव
गंभीर रूप से घायल मोहम्मद आसिफ को परिजन बाजारशुकुल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. आसिफ के मौत की सूचना मिलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया और तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद सीओ अतुल सिंह समेत कई थानों की पुलिस फोर्स गांव में पहुंच गई.

पुलिस ने क्या कहा?
मामले पर मुसाफिरखाना सीओ अतुल सिंह ने बताया कि पारिवारिक झगड़े में जीजा ने साले पर चाकू से हमला किया था. इसके बाद उसे अस्पताल लेकर जाया गया. वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. साले की मौत की इस घटना के बाद गांव में पुलिस बल को तैनात किया गया है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं.