TN में भजपा के नए अध्यक्ष का नाम आया सामने.... अन्नामलाई ने प्रस्तावित किया नाम

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस समय तमिलनाडु के दौरे पर हैं। अमित शाह यहां चेन्नई में साल 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। माना जा रहा है कि अमित शाह तमिलनाडु की विपक्षी पार्टी AIADMK के साथ आगामी विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन पर भी चर्चा कर सकते हैं। अमित शाह के इस दौरे के बीच तमिलनाडु के नए बीजेपी अध्यक्ष का नाम भी सामने आ गया है।
नयनार नागेंद्रन होंगे प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष
शुक्रवार को सामने आई जानकारी के मुताबिक नयनार नागेंद्रन तमिलनाडु बीजेपी के नए अध्यक्ष होंगे। आज सिर्फ उन्होंने ही अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है। अन्नामलाई ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा और बाकी नेताओं ने उनका अनुमोदन किया। जानकारी के मुताबिक कल दिल्ली मुख्यालय से अध्यक्ष के नाम की आधिकारिक घोषणा की जाएगी। आपको बता दें कि बीजेपी ने पार्टी अध्यक्ष पद के लिए पार्टी उम्मीदवारों से आवेदन मांगे थे।
कौन हैं नयनार नागेंद्रन?
नयनार नागेंद्रन भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं और तमिलनाडु की तिरुनेलवेली विधानसभा सीट से विधायक हैं। नागेंद्रन फिलहाल तमिलनाडु बीजेपी के उपाध्यक्ष पद पर हैं। नयनार नागेंद्रन इससे पहले तमिलनाडु सरकार में मंत्री का पद भी संभाल चुके हैं।