IPL में रिकॉर्डों के नए राजा बने केएल राहुल, कोहली-गेल-डिविलियर्स के रिकॉर्ड एक साथ तोड़े
KL Rahul: IPL 2025 के 24वें मैच में RCB को DC ने 6 विकेट से हार दिया. इस जीत में केएल राहुल ने धमाकेदार पारी खेली और टीम को जीत दिलाने में सफल रहे. राहुल ने 53 गेंद पर नाबाद 93 रन की पारी खेली, अपनी पारी में राहुल ने 7 चौके और 6 छक्के लगाए. राहुल की शानदार पारी ने दिल्ली को एक और जीत दिला दी. इस सीजन में दिल्ली अबतक एक भी मैच नहीं हारी है. राहुल की शानदार पारी के दम पर खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. बता दें कि केएल राहुल IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा 90s बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर उन्होंने डेविड वॉर्नर की बराबरी कर ली है. वॉर्नर ने IPL में 6 दफा 90s का स्कोर करने में सफलता हासिल की थी. वहीं, राहुल भी 6 बार 90s का स्कोर करने में सफल हो गए हैं. ऐसा कर राहुल ने कोहली और गेल को पछाड़ दिया है. क्रिस गेल ने IPL में 4 बार 90s का स्कोर किया है. वहीं, विराट कोहली ने अबतक अपने IPL करियर में 5 बार 90s का स्कोर करने में सफलता हासिल की है.
IPL में सबसे ज़्यादा 90s रन बनाने वाले बल्लेबाज
- 6*- केएल राहुल (126 पारी).
- 6- डेविड वार्नर (184 पारी) .
- 5- शिखर धवन (221 पारी) .
- 5- विराट कोहली (249 पारी) .
- 4- क्रिस गेल (141 पारी).
इसके साथ-साथ केएल राहुल को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. ऐसा कर राहुल ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. केएल राहुल IPL इतिहास में विकेटकीपर के तौर पर सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे आगे सिर्फ एम एस धोनी हैं जिनके नाम विकेटकीपर के तौर पर कुल 17 बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतने में कामयाबी पाई है.
IPL इतिहास में विकेटकीपरों द्वारा सबसे ज़्यादा प्लेयर ऑफ़ द मैच अवार्ड
- 17- एमएस धोनी (263 मैच).
- 12*- केएल राहुल (77 मैच).
- 9- एबी डिविलियर्स (53 मैच).
- 7- एडम गिलक्रिस्ट (80 मैच).
- 7- क्विंटन डी कॉक (96 मैच).
- 7- ऋषभ पंत (106 मैच).
वहीं, केएल राहुल ने IPL में सबसे ज्यादा 50 से ज्यादा रन बनाने के मामले में एबी डिविलियर्स की बराबरी कर ली है. राहुल ने यह 43वीं बार IPL में 50 से ज्यादा रनों की पारी खेलने का कमाल कर दिखाया है. तो वहीं डिविलियर्स ने भी 43 बार यह कारनामा अपने IPL करियर में करने में सफलता हासिल की है. वहीं, डेविड वॉर्नर IPL इतिहास में सबसे ज्यादा बार 50 से ज्यादा का स्कोर करने वाले बल्लेबाज हैं. वॉर्नर ने अपने IPL करियर में 66 बार यह कारनामा करने में सफलता हासिल की है.
IPL में सबसे ज्यादा 50 से ज़्यादा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज
- 66 - डेविड वॉर्नर (184 पारी).
- 65 - विराट कोहली (249 पारी).
- 53 - शिखर धवन (221 पारी).
- 45 - रोहित शर्मा (256 पारी).
- 43* - केएल राहुल (126 पारी).
- 43 - एबी डिविलियर्स (170 पारी).
मैच की बात करें तो RCB ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 7 विकेट पर 163 रन बनाए थे जिसके बाद DC ने 4 विकेट खोकर 17. 5 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. राहुल ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर की औऱ कैप्शन में लिखा, "स्पेशल वन". बता दें कि केएल राहुल का IPL करियर में 4 शतक दर्ज है.