हर किसी की ख्वाहिश होती है कि उसकी जिंदगी में पैसा और सुख शांति बनी रहे, लेकिन कई बार मेहनत करने के बावजूद भी आर्थिक स्थिति में सुधार नहीं हो पाता. अगर आप भी ऐसे हालात का सामना कर रहे हैं, तो आपके लिए एक बेहद आसान और असरदार उपाय है-हरी इलायची. यह छोटी सी चीज सिर्फ खाने या मसाले में ही नहीं, बल्कि ज्योतिष के नजरिए से भी काफी खास मानी जाती है.

दरअसल, हरी इलायची को घर की सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने और धन की राह में आ रही रुकावटों को दूर करने के लिए बहुत उपयोगी माना गया है. ऐसा माना जाता है कि इसमें कुछ खास तरह की ऊर्जा होती है, जो नकारात्मक असर को खत्म करती है और खुशहाली को बुलावा देती है. कौनसे हैं

1. घर से निकलते वक्त दो इलायची मुंह में रखें
अगर आप किसी काम के लिए बाहर जा रहे हैं, खासकर अगर वो काम पैसे से जुड़ा है जैसे नौकरी का इंटरव्यू, बिज़नेस डील या कोई खास मीटिंग, तो घर से निकलते समय दो हरी इलायची अपने मुंह में रख लें. माना जाता है कि इससे आत्मविश्वास बढ़ता है, सोच में सकारात्मकता आती है और कामयाबी मिलने की संभावना बढ़ जाती है.

2. इलायची के साथ ‘श्रीं’ मंत्र का जाप करें
अगर आप आर्थिक तरक्की चाहते हैं, तो मुंह में इलायची रखकर तीन बार ‘श्रीं’ मंत्र का उच्चारण करें. यह मंत्र लक्ष्मी जी से जुड़ा हुआ है और इसे धन आकर्षित करने वाला माना जाता है. ऐसा करने से आपकी आर्थिक सोच मजबूत होती है और आपके आस पास की ऊर्जा भी आपसे सहयोग करने लगती है.

3. रात को तकिए के नीचे रखें दो इलायची
यह उपाय बहुत आसान है लेकिन असरदार. जब भी आप सोने जाएं, तो अपने तकिए के नीचे दो हरी इलायचियां रख लें. कहा जाता है कि इससे नींद बेहतर होती है, तनाव कम होता है और दिमाग में नए विचार आने लगते हैं जो भविष्य में आर्थिक सुधार का रास्ता दिखाते हैं.

4. घर की उत्तर पूर्व दिशा में रखें इलायची
अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में हमेशा सुख शांति और पैसों की कमी न हो, तो एक कटोरे में इलायची भरकर उसे घर की उत्तर पूर्व दिशा में रख दें. हर 21 दिन बाद इलायची बदल दें और पुरानी इलायची को किसी पेड़ या पौधे की जड़ में दबा दें. इससे आपके घर में सकारात्मक माहौल बना रहेगा.