डांस और ग्लैमर का संगम जब किसी मंच पर देखने को मिले, तो समझिए कुछ धमाकेदार होने वाला है। यही धमाका इन दिनों OTT की दुनिया में मचाया है डांस रियलिटी शो ‘हिप हॉप सीजन 2’ ने। मलाइका अरोड़ा और रेमो डिसूजा जैसे दिग्गजों की जज जोड़ी और मनीषा रानी की जबरदस्त होस्टिंग ने इस शो को वो ऊंचाई दी है, जहां आज ये शो सभी को पछाड़कर नंबर 1 की कुर्सी पर काबिज हो चुका है।

कुछ ही हफ्तों में किया कमाल
13 मार्च को लॉन्च हुए इस शो ने बेहद कम समय में ऐसा जादू बिखेरा है, जिसने दर्शकों को बांधकर रख दिया है। शुरूआती हफ्तों में शो ने मजबूत शुरुआत की थी, लेकिन अब इसके आंकड़े सारे रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं। बीते हफ्ते तक दूसरे पायदान पर चल रहा ये शो अब 3.8 मिलियन व्यूज के साथ OTT का सबसे ज़्यादा देखा जाने वाला शो बन गया है। इससे पहले ये स्थान परमिश वर्मा की वेब सीरीज ‘कनेडा’ के पास था, लेकिन अब ‘हिप हॉप सीजन 2’ ने उसे पीछे छोड़ दिया है।

मलाइका-रेमो की जोड़ी ने किया कमाल
जजों की बात करें तो मलाइका अरोड़ा और रेमो डिसूजा की कैमिस्ट्री शो का असली आकर्षण बन चुकी है। दोनों न सिर्फ कंटेस्टेंट्स को सही दिशा में गाइड कर रहे हैं बल्कि उनकी मजेदार नोकझोंक और डांस को लेकर पैशन ने दर्शकों को अपनी ओर खींच लिया है। मलाइका की स्टाइलिश एंट्री और रेमो की परखती नजरों ने इस शो को और भी एंटरटेनिंग बना दिया है।

मनीषा रानी बनीं शो की शान
अगर शो के दिल की बात करें, तो वो हैं मनीषा रानी। सोशल मीडिया पर पहले से ही फेमस मनीषा की मस्ती और चुलबुला अंदाज अब इस मंच पर भी रंग ला रहा है। हर एपिसोड में उनकी एनर्जी, ह्यूमर और कंटेस्टेंट्स के साथ उनकी बॉन्डिंग ने शो को एक अलग ही लेवल पर पहुंचा दिया है। दर्शकों को अब सिर्फ डांस नहीं, बल्कि मनीषा का एंटरटेनिंग अंदाज भी देखने को मिलता है।

हर एपिसोड में दिख रहा टैलेंट का तूफान
इस सीजन में जिन प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया है, उन्होंने भी कोई कसर नहीं छोड़ी है। सिर्फ हिप हॉप नहीं, बी-बॉइंग, क्रंपिंग, फ्यूजन और कई तरह के इनोवेटिव डांस स्टाइल्स इस मंच पर देखने को मिल रहे हैं। हर परफॉर्मेंस में कुछ नया देखने को मिल रहा है, जिसने इस शो को साधारण डांस शो से बहुत आगे पहुंचा दिया है।

क्या आने वाले हफ्तों में रिकॉर्ड और टूटेंगे?
फिलहाल तो शो ने सभी को पीछे छोड़ते हुए नंबर 1 की पोजिशन हासिल कर ली है, लेकिन जिस रफ्तार से इसकी लोकप्रियता बढ़ रही है, ऐसा लग रहा है कि आने वाले हफ्तों में ये और भी बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकता है। मलाइका, रेमो और मनीषा की तिकड़ी ने जो धमाल मचाया है, उसने दर्शकों को हर एपिसोड देखने के लिए मजबूर कर दिया है।