Devon Conway: IPL 2025 का 22वां मैच पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में चेन्नई के एक खिलाड़ी के साथ तिलक वर्मा जैसा बर्ताव किया गया. उसने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. इसके बावजूद मैनेजमेंट ने रिटायर्ड आउट करने का फैसला किया. हम यहां बात कर रहे हैं डेवोन कॉनवे की. उन्होंने पंजाब के खिलाफ 49 गेंद में 144 के स्ट्राइक रेट से 69 रनों की पारी खेली और CSK की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. लेकिन उनकी पारी इतनी धीमी थी कि टीम को नुकसान होने लगा और इस वजह से 12 गेंद रहते उन्हें रिटायर्ड आउट कर दिया गया.

कॉनवे बने हार की वजह
पंजाब किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 220 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था. इसे चेज करने के लिए डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र ओपनिंग करने उतरे. इतने बड़े स्कोर को चेज करते हुए दोनों पर एक ताबड़तोड़ शुरुआत देने की जिम्मेदारी थी. दोनों ने मिलकर पावरप्ले में 59 रन बनाए. इस दौरान रचिन ने 21 गेंद में 35 रन बना लिए थे. वहीं कॉनवे काफी धीमा खेल रहे थे और 16 गेंद में 22 रन ही बना सके थे. आगे जाकर भी वो अपनी पारी को रफ्तार नहीं दे सके.

13 गेंदों में 49 रन बनाना पड़ा मुश्किल
35 गेंद खेलने के बावजूद कॉनवे 44 रन ही बना पाए थे. वहीं 18वें तक टिके रहने के बावजूद कॉनवे 49 गेंद में सिर्फ 69 रन बनाए, जिसका चेन्नई को नुकसान हुआ. उनकी वजह से रन रेट का दबाव बढ़ता गया. इसलिए 18वें ओवर की 5वीं गेंद के बाद कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कॉनवे को रिटायर्ड आउट करके वापस बुला लिया. लेकिन तब तक मैच चेन्नई के हाथ से काफी दूर जा चुका था. उनके जाने के बाद CSK को 13 गेंद में 49 रन बनाने थे, जिसमें वो 30 रन बना सकी और मैच 18 रनों से हार गई.

IPL में पांचवीं बार हुआ ऐसा
IPL के इतिहास में डेवोन कॉनवे रिटायर्ड आउट होने वाले सिर्फ 5वें बल्लेबाज हैं. इससे पहले हाल ही में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ ऐसा ही फैसला लिया था. मुंबई के कोच माहेला जयवर्धने ने तिलक वर्मा को रिटायर्ड आउट करके वापस बुला लिया था. तिलक वर्मा ने 204 रन चेज करते हुए धीमी बैटिंग की थी और 23 गेंद में सिर्फ 25 रन बनाए थे. उनकी वजह से मुंबई ये मैच 12 रनों से हार गई थी. उनसे पहले 2022 में आर अश्विन और 2023 में अथर्व ताइडे और साई सुदर्शन भी इस तरह आउट हो चुके हैं.