भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर केदार जाधव भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। केदार जाधव मंगलवार को मुंबई में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और राज्य भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हुए। भाजपा में शामिल होने के बाद केदार जाधव ने कहा है कि उन्हें पार्टी की ओर से जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, वह उसे पूरी ईमानदारी से निभाने की कोशिश करेंगे।

राजनीति में आने पर क्या बोले केदार जाधव?
भाजपा में शामिल होने के बाद केदार जाधव ने कहा- "साल 2014 से जब से केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है, उन्हें प्यार और समर्थन मिला है। पीएम मोदी और महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने जिस तरह की उपलब्धियां हासिल की हैं, मुझे लगता है कि यह बहुत प्रेरणादायक है और मेरा लक्ष्य उनके नक्शेकदम पर चलना है और  भाजपा के लिए जो भी योगदान हो सके, वह करना है। मुझे पूरा विश्वास है कि मुझे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, मैं उसे पूरी ईमानदारी से निभाने की कोशिश करूंगा।"

भाजपा ने क्या कहा?
केदार जाधव के भाजपा में शामिल होने पर भाजपा ने कहा- "भाजपा देश की एकमात्र पार्टी है जो समाज में राष्ट्रवाद, हिंदुत्व और 'वसुधैव कुटुम्बकम' की भावनाओं को बढ़ावा देती है। यही कारण है कि पूर्व भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव सहित सांगली, सतारा और हिंगोली जिलों से बड़ी संख्या में विभिन्न दलों के प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता 'भाजपा' परिवार में शामिल हुए। मुपार्टी के विकास के लिए किए जा रहे प्रयास सफल हो रहे हैं।"

अन्य दलों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी भाजपा में शामिल
पूर्व क्रिकेटर केदार जाधव के साथ ही सांगली, सतारा और हिंगोली जिलों के विभिन्न दलों के प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में भाजपा में शामिल हुए हैं। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, कार्यकारी अध्यक्ष रवि दादा चव्हाण, सांसद अशोक चव्हाण, मंत्री अतुल सवे और अतुल भोसले जैसे कई नेता मौजूद रहे।