बालाघाट। डॉ. चिन्मय पंडया ने पुलिस जवानों को बताया कैसे करें तनाव दूर
बालाघाट। बालाघाट में आयोजित 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में शामिल होने आए देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्धार के कुलपति डॉ. चिन्मय पंडया ने 04 जनवरी को 36 वीं वाहिनी विसबल परिसर में पुलिस जवानों से संवाद करते हुए उन्हें तनावमुक्त जीवन कैसे जिए, इसके बारे में बताया। डॉ. पंडया ने जवानों से कहा कि जीवन को संरक्षित, सुखमय और दैनिक सामाजिक जीवन में आने वाले तनावो से दूर रहकर, हम स्वयं को पहचाने और प्रसन्न रहे तथा दूसरों को प्रसन्न रखे।
जिले के लालबर्रा क्षेत्र अंतर्गत कनकी में स्थित 36 वीं वाहिनी विसबल के परिसर में पहुंचे, डॉ. चिन्मय पंडया ने परिसर स्थित भगवान हनुमान के मंदिर में पूजन किया और राष्ट्र की सुरक्षा की प्रार्थना की। जिसके बाद उन्होंने परिसर में काजु, बादाम, आम, जामुन और अमरूद सहित अन्य फलदार, पौधो का रोपण किया। इस दौरान विसबल परिसर पहुंचे, डॉ. चिन्मय पंडया का पुलिस अधिकारियों ने स्वागत किया। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार, उपपुलिस महानिरीक्षक मुकेश कुमार श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक नगेन्द्रसिंह, सरदार पटेल विश्वविद्यालय कुलाधिपति दिवाकरसिंह, गायत्री शक्तिपीठ बालाघाट के ट्रस्टी डॉ. चारूदत्त जोशी, सहप्रबंध ट्रस्टी महेश खजांची सहित 36 वीं वाहिनी, हॉकफोर्स और पुलिस कर्मी बड़ी संख्या में मौजूद थे।