भाजपा प्रत्याशी गौरीशंकर बिसेन के समर्थन में केन्द्रीय मंत्री ने की आमसभा
बालाघाट।
जिनके नाम में गौरी और शंकर दोनों है उनके पास जब कमल का फूल है तो भाजपा की सरकार जनता बनाएगी, यहां मौजूद जनता इसी का संकेत है मैं अभी से गौरीभाउ को जीत की बधाई देती हूं। प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को मुफ्त में वैक्सीन लगाई तो कांग्रेस दुःखी हो गई कहने लगी कि वैक्सीन मत लगाओ। इसलिए कहने आई हूं कि कांग्रेस को हार इंजेक्शन लगाईये और भाजपा को जीत दिलाईये। उक्ताशय की बातें लालबर्रा में चुनावी आमसभा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कही। यहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी गौरीशंकर बिसेन के पक्ष में प्रचार करते हुए जनता को संबोधित किया।
मोदी शेर है गीदड़ नहीं जो डर जाएगा-स्मृति
केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि कांग्रेस के नेता हमारे खिलाफ में दुष्प्रचार कर रहे है जब इनकी 15 महीने सरकार रही तो क्या किया इन्हें जवाब देना चाहिये। मैं पूछना चाहती हूं कि जब कोरोना का समय था कांग्रेस का एक भी नेता नहीं दिखाई दिया और भाजपा का कार्यकर्ता एक-एक घर में गया। जनता को नरेन्द्र मोदी ने मुफ्त राशन दिया उन्होंने कह दिया है कि आनेवाले 5 साल भी राशन मुफ्त में दूंगा। इससे तो कांग्रेस को खुश होना चाहिये लेकिन मैडम सोनिया दुखी हो गई और कहा कि मोदी पर केस कर दो। मैं कहती हूं कि मोदी शेर की औलाद है गीदड़ नहीं है जो डर जाएगा।
कांग्रेस सत्ता में आई तो सब बंद कर देगी
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि इससे पहले कांग्रेस ने देश में रिमोट से सरकार चलाई थी, जब मोदी जी आये तो किसान सम्मान के लिये 6 हजार रूपये दिये, मध्यप्रदेश में तो 6 हजार अतिरिक्त दिये जा रहे है। लाड़ली बहना के खातें में रूप्ये पहुंच रहे है। हम चुनाव जनकल्याण के लिये लड़ रहे है लेकिन कांग्रेस है जो बंदरबाट हो सके गरीबों को लूट सके इसलिए चुनाव लड़ रही है। उन्होंने गौरीभाउ के समर्थन में जनता से अपील करते हुए कहा कि यहां मैं जीत का आशीर्वाद लेने के लिये आई हूं मुझे विश्वास है कि जनता गौरीभाउ पर भरोसा जताएगी।
अपने भाउ के मान सम्मान को झुकने नहीं देना-गौरीशंकर बिसेन
भाजपा प्रत्याशी गौरीशंकर बिसेन ने लालबर्रा में जनसभा को संबोधित किया जिसमें उन्होंने कहा कि मोदी और शिवराज से जनता में विकास का भरोसा बढ़ा है। मोदी जी ने जहां घर-घर शौचालय बनाये, गरीबों के पक्के आवास बनते है, वहीं शिवराज जी की सरकार बनती है तो सीएम राईज स्कूल बनते है, लाड़ली बहना को आर्थिक रूप से सशक्त बनने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि किसानों से 3100 रूप्ये में धान खरीदी तथा 2700 रूप्ये क्विंटल गेहूं खरीदी यह मोदी की गारंटी है और भाजपा का संकल्प है। उन्होंने आमजनों से विनम्र अपील करते हुए कहा कि अपने गौरीभाउ के मान सम्मान को झुकने नहीं देना यह विश्वास मैं आपसे करता हूं।
इनकी रही उपस्थिति
लालबर्रा में आयोजित आमसभा में प्रमुख रूप् से जिला पंचायत सदस्य झामसिंह नागेश्वर, मुन्ना डुलेन्द्र ठाकरे,कालाश अग्रवाल,देवीलता ग्वालवंशी जनपद अध्यक्ष लालबर्रा, किशोर पालिवाल जनपद उपाध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष लालबर्रा योगेश लिल्हारे, खमरिया मण्डल कन्हैया चैहान, आनंद ठाकरे, संजीव अवधिया, प्रसन्न अवधिया, राजेश गोस्वामी, सरिता मात्रे, प्रशांत जैन अन्य भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं आमजनों की उपस्थिति रही।