कटंगी। भारी बारिश से वैकल्पिक सड़क मार्ग बहा
कटंगी। मुख्यालय कटंगी से लालबर्रा मुख्य सड़क मार्ग स्थित मुंडीवाडा और उजाड़बोपली मार्ग के बीच बना चनई नदी का पुलिया भारी बारिश की वजह से पिछले वर्ष 17 सितंबर को क्षतिग्रस्त हो गया था जिससे इस मार्ग पर 10 से 12 ग्राम पंचायतो के 30 से अधिक गांवों के ग्रामीणों का आवागमन पूरी तरह बंद हो चुका था इन गांवों के ग्रामीण जनों द्वारा इस मार्ग पर पुलिया निर्माण की मांग शासन प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों से की गई थी किंतु एक साल गुजर जाने के बावजूद भी इस मार्ग पर पुलिया का निर्माण नहीं किया जा सका । ग्राम पंचायतो के सहयोग से छतीग्रस्त पुलिया के समीप वेकल्पिक सड़क मार्ग का निर्माण किया गया था गुरुवार 14 सितंबर शाम को शुरू हुई तेज बारिश लगातार 18 घंटे से जारी थी जिसने वेकल्पिक सड़क मार्ग को बहा दिया जिस वजह से 30 से अधिक गांव जिनमे मुख्य रूप से उजाडबोपली, गोपालपुर, खोलापुर, चिचगांव, लोहमारा, कोडमी, सिंगोड़ी, बनेरा, जमुनिया, कटेरा, घुनाड़ी, भजियापार, टेकाड़ी, आदि ग्राम पंचायतों के ग्रामिणजनो अब पूरी तरह बंद हो गया है फिर से अब इन ग्रामीणजनों को अन्य घुमावदार मार्गो का सहारा लेकर अपने कामों के लिए कटंगी मुख्यालय पहुंचना होंगा । इस सड़क मार्ग की वजह से सबसे अधिक समस्या स्कूल, कालेज में पढ़ने वाले सेकड़ो छात्र छात्राओ को होती है इन ग्रामो के अधिकतर बच्चे कटंगी स्थित स्कूलों और कालेज में अध्ययन करते है यदि किसी ग्रामीण की रात में अचानक तबियत खराब हो जाएं तो इस सड़क मार्ग से एम्बुलेंस समय पर नही पहुँच पायेंगी जिससे ग्रामिणजनो की जान पर आ जाती है। ग्रामिणजनों में शासन, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भारी आक्रोश नजर आता है।