बालाघाट। उपभोक्ता ने पकड़ी पेट्रोल पंप कर्मचारी की गलती
आपत्ति जताने पर पेट्रोल पंप कर्मचारी ने कम पेट्रोल डालना स्वीकारा
बालाघाट। पेट्रोल पंप में वहां के कर्मचारियों द्वारा कम पेट्रोल गाड़ियों में डाले जाने की जानकारी काफी समय से सामने आ रही थी। पेट्रोल पंप कर्मचारियों की गलती गुरुवार को सबके सामने आ गई, एक उपभोक्ता द्वारा पेट्रोल पंप पहुंचकर आक्रोश व्यक्त किया गया जिस पर पेट्रोल पंप कर्मचारियों द्वारा स्वीकार किया गया कि उसके द्वारा 100 रूपये का कम पेट्रोल डाला गया था। यह घटना नगर के कालीपुतली चौक स्थित पेट्रोल पंप में दोपहर करीब 12:30 बजे हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 6 चित्रगुप्त नगर निवासी राकेश कनौजिया की पत्नी कालीपुतली चौक के पेट्रोल पंप में पेट्रोल डलवाने के लिए पहुंची थी, उसके द्वारा 200 रूपये देकर पेट्रोल डालने कहा गया लेकिन वहां के कर्मचारी द्वारा 100 रूपये का ही पेट्रोल डाला गया और 200 रूपये लिए गए। जब वह महिला घर पहुंच कर इसकी जानकारी अपने पति को दी, तत्काल ही राकेश कनौजिया उस मोटरसाइकिल को लेकर कालीपुतली चौक के पेट्रोल पंप पहुंचे और इस पर आपत्ति जताई। पेट्रोल पंप कर्मचारियों के इस हरकत को लेकर आक्रोश व्यक्त किए जाने पर पेट्रोल डालने वाले उस कर्मचारी को बुलाया गया, जिसके द्वारा सामने आकर गलती को स्वीकार किया गया कि उसने 100 रूपये का कम पेट्रोल डाला था।
पेट्रोल पंप में मौजूद लोगों ने भी कहा कि कम पेट्रोल दिए जाने के मामले पहले भी सामने आये है उपभोक्ता द्वारा यह गलती सामने लाकर बहुत अच्छा कार्य किया गया है। इससे पेट्रोल पंप में होने वाली इस प्रकार की गड़बड़ी दोबारा नहीं की जाएगी और उपभोक्ताओं को पूरा पेट्रोल मिलने लगेगा।
100 रूपये का कम पेट्रोल डाला था कर्मचारी ने - राकेश कनौजिया
वार्ड नंबर 6 चित्रगुप्त नगर निवासी उपभोक्ता राकेश कनौजिया ने बताया कि उनकी पत्नी कालीपुतली चौक के पेट्रोल पंप में पेट्रोल डलवाने आई थी, पेट्रोल के दो सौ रुपए दिए गए लेकिन गाड़ी में 100 रूपये का ही पेट्रोल डाला गया। पेट्रोल पंप आकर जब इस पर आपत्ति जताई गई तब पेट्रोल पंप कर्मचारी द्वारा सौ रुपए का कम पेट्रोल डालना स्वीकार किया गया। श्री कनौजिया ने बताया कि यहां इस प्रकार का होते रहता है पहले भी इसी प्रकार की शिकायत आई है।अंकित नाम के कर्मचारी ने पेट्रोल डाला था। कम पेट्रोल डाले जाने को लेकर जल्द एक्शन नहीं लिया गया तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
इस प्रकार की गलती न हो इसके लिए पूरा ध्यान दिया जाएगा - मैनेजर
इसके संबंध में चर्चा करने पर कालीपुतली चौक के मैनेजर ने बताया कि मुझे इसकी जानकारी मिली है, इस बारे में पूंछताछ किया गया तो लड़के ने गलती स्वीकार किया है। उपभोक्ता को जितना कम पेट्रोल मिला है वह दिया जाएगा। इस प्रकार का यहां नहीं होता है ऐसा पहली बार ही सुनने मिला है, पेट्रोल पंप में इस प्रकार का न हो इसके लिए पूरा ध्यान दिया जाएगा।