बालाघाट। ट्रैफिक डायवर्सन के लिए बायपास मार्ग का अब तक नहीं किया गया सुधार
बालाघाट। नगर के सरेखा रेलवे क्रॉसिंग में ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है इसका निर्माण कार्य विगत दो तीन माह से जारी है। बैहर बायपास की ओर से काफी निर्माण कार्य हो चुका है और अब सरेखा रेलवे क्रॉसिंग के दोनों ओर निर्माण कार्य होना है इसको लेकर ओवरब्रिज निर्माण कर रही एजेंसी द्वारा जिला प्रशासन को निर्माण कार्य प्रारंभ करने के संबंध में अवगत करा दिया गया है। जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा ट्रैफिक डायवर्सन के लिए बायपास मार्ग का सुधार कार्य करवाने आदेशित किया जा चुका है लेकिन बायपास मार्ग का अभी तक किसी भी प्रकार का सुधार कार्य नहीं हुआ है। ऐसे में जल्दी सुधार कार्य नहीं किया गया तो आवागमन के लिए समस्या खड़ी होगी तथा ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जिस रफ्तार से हो रहा है वह प्रभावित हो सकता है। आपको बताये कि पहले भी इस सड़क में पाइपलाइन आ जाने के कारण काफी समय तक निर्माण कार्य प्रभावित रहा था, यदि समय पर बायपास मार्ग तैयार नहीं किया गया तो ओवरब्रिज निर्माण का कार्य अनावश्यक रूप से प्रभावित होकर लेट होगा। जो जानकारी मिली है उसके अनुसार विधानसभा चुनाव पूरी तरह संपन्न होने के बाद 3 दिसंबर के बाद कभी भी सरेखा रेलवे क्रॉसिंग के दोनों ओर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा, ऐसी स्थिति में बालाघाट से कोसमी मार्ग बंद हो जाएगा। यह कहे की बालाघाट से कोसमी की ओर होने वाला आवागमन बाधित रहेगा, जिसके चलते प्रशासन द्वारा आवागमन के लिए ट्रैफिक डायवर्सन करते हुए इसके लिए बायपास मार्ग ग्राम गायखुरी गोंगलई एवं नवेगांव होते हुए किया जा रहा है।
इस मार्ग में है बहुतायत गड्ढे
यदि बायपास मार्ग की बात आती है तो ग्राम गायखुरी से गोंगलई होते हुए नवेगांव की ओर जाने वाला एक मार्ग है एवं एक मार्ग ग्राम गोंगलई के भीतर से रेलवे क्रॉसिंग होते हुए गोंदिया रोड से जुड़ता है। यदि ग्राम गोंगलई के भीतर से जाते हैं तो उस सड़क की चौड़ाई कम है और भारी वाहनों के लिए सुविधाजनक नहीं होगा, ऐसी स्थिति में गोंगलई से नवेगांव मार्ग ही बायपास मार्ग के लिए चुना जा सकता है लेकिन इस बायपास मार्ग में बहुत ज्यादा गड्ढे हैं। यदि इसमें जल्दी सुधार कार्य नहीं किया जाता है तो राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा, साथ ही दुर्घटना होने का भी अंदेशा बना रहेगा।
सुधार कार्य करने पीडब्ल्यूडी विभाग को दिया गया आदेश
सरेखा रेलवे क्रॉसिंग में ओवरब्रिज का निर्माण कार्य प्रारंभ होने की स्थिति में यहां से आवागमन बंद रहने की दशा में बायपास मार्ग का सुधार कार्य करने के संबंध में कलेक्टर द्वारा 20 दिन पूर्व ही पत्र जारी कर पीडब्ल्यूडी विभाग को आदेशित किया जा चुका है लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा अभी तक इस आदेश को गंभीरता से नहीं लिया गया और अब तक सड़क का सुधार कार्य नहीं किया गया। इस बाईपास सड़क में वर्तमान स्थिति की ही बात करें तो सड़क के बहुत ज्यादा बुरे हाल है, वाहन गुजरने पर बहुत ज्यादा धूल उड़ती है तथा गड्ढों के कारण वाहन चालकों को भी काफी दिक्कत होना बताया जाता है।
मरम्मत कार्य कराया जाना चाहिए - कमल
ग्राम नवेगांव निवासी स्थानीय नागरिक कमल घोटीवार ने बताया कि ग्राम नवेगांव से गोंगलई मार्ग बहुत ज्यादा दयनीय स्थिति में है। यह सड़क लंबे समय से खराब है लेकिन प्रशासन द्वारा इस सड़क को ठीक करने ध्यान नहीं दिया जा रहा है। गड्ढों के कारण आवागमन में लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है वही धूल का हर समय गुबार रहता है। सरेखा रेलवे क्रॉसिंग में ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू होने के दौरान यहां से भारी वाहनों का भी आवागमन होने की बात कहीं जा रही है, लेकिन जब तक यह मार्ग ठीक नहीं हो जाता आवागमन प्रारंभ करने में काफी कठिनाई होगी। इस सड़क का सुधार कार्य जल्द से जल्द किया जाना चाहिए।
इनका कहना है
कहां से ट्रैफिक डायवर्सन किया जाना है फिलहाल की स्थिति में इसके संबंध में हमें कोई जानकारी नहीं है इसके बारे में जिला प्रशासन ही अच्छे से बता पाएगा। जहां तक बायपास मार्ग की बात है तो डेंजर रोड होते हुए गोंगलई वाला ही एक बायपास मार्ग है।
चंद्रवंशी एसडीओ लोकनिर्माण विभाग बालाघाट