बालाघाट। भाजपा के नेता भारतीय जनता पार्टी की नीतियों तथा चल रही राजनीति से खफा होकर कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं। यह कोई नई बात नहीं है प्रदेश के विभिन्न जगहों से कई कांग्रेसी नेताओं द्वारा कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण किया गया है और यह सिलसिला जारी है। भारतीय जनता पार्टी के नेता पूर्व सांसद बोधसिंग भगत कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं, देर ही सही लेकिन वे कांग्रेस की सदस्यता ले रहे हैं। जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार 20 सितंबर को वे कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं जिन्हें पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ स्वयं कांग्रेस की सदस्यता दिलाएंगे। आपको बताएं कि पूर्व सांसद बोधसिंग भगत के द्वारा कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने की जानकारी पूर्व में भी आई थी लेकिन कांग्रेसियों के विरोध के चलते उनकी कांग्रेस में सदस्यता नहीं हो पाई थी, लेकिन आखिरकार वह घड़ी आ रही है जब उन्होंने स्वयं कांग्रेस की सदस्यता लेने का ठान लिया है। यह भी जानकारी सामने आ रही है कि कांग्रेस में सदस्यता ग्रहण करने के साथ ही कटंगी क्षेत्र के कांग्रेसियों द्वारा उनका विरोध किया जा रहा है लेकिन वरिष्ठ कांग्रेसी पूर्व सांसद को कांग्रेस की सदस्यता दिलाये जाने के पूरे मुड़ में है।
कटंगी क्षेत्र के कांग्रेसी पहुंचे भोपाल
पूर्व सांसद बोधसिंग भगत द्वारा कांग्रेस की सदस्यता लिए जाने की जानकारी सामने आते ही कटंगी क्षेत्र के कांग्रेसी खेमें में इसकी जोरों से चर्चा होने लगी और कटंगी क्षेत्र के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ भोपाल पहुंच गए। बताया जा रहा है कि कटंगी क्षेत्र के कांग्रेसियों को यह लगने लगा था कि बोधसिंग भगत यदि कांग्रेस की सदस्यता लेते हैं तो उन्हें कांग्रेस से टिकट मिल जाएगी, इसको देखते हुए कटंगी क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारी कार्यकर्ता जिला पंचायत सदस्य श्रीमती केसर बिसेन सहित कांग्रेस के भोरगढ़ कटंगी तिरोड़ी मंडल के अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियो ने भोपाल में कमलनाथ जी से मुलाकात की और बोधसिंग भगत को कांग्रेस से टिकट दिलाए जाने को लेकर विरोध जताया।
बिना शर्त ले रहे कांग्रेस की सदस्यता
राजनीतिक हलको से यह जानकारी सामने आ रही है कि पूर्व सांसद बोधसिंग भगत कांग्रेस की सदस्यता ले रहे हैं यह तो लगभग फाइनल ही है, लेकिन उन्हें कटंगी से विधानसभा की टिकट मिलेगी या नहीं मिलेगी यह भविष्य की गर्त में है। बताया जा रहा है कि बोधसिंग भगत बिना शर्त के कांग्रेस की सदस्यता ले रहे हैं और यही कारण है कि कमलनाथ जी उन्हें इतने विरोध की बावजूद भी कांग्रेस में शामिल कर रहे हैं।
2 दिन पूर्व ही भाऊ का आ रहा था भाजपा से नाम
आपको बताये कि 2 दिन पूर्व ही पूर्व सांसद बोधसिंग भगत का कटंगी क्षेत्र से प्रमुख दावेदार के रूप में नाम आ रहा था, तथा यह माना जा रहा था कि कटंगी से भाऊ की टिकट भाजपा से पक्की हो गई लेकिन भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं द्वारा पुरजोर तरीके से विरोध किया गया। इनके अलावा भाजपा के एक वरिष्ठ नेता द्वारा भी बोधसिंग भगत को टिकट दिए जाने को लेकर एतराज जताया गया, संभवत यही कारण है कि पूर्व सांसद बोधसिंग भगत ने रुष्ठ होकर कांग्रेस की ओर रुख किया। इससे साफ हो गया है कि राजनीति में कौन किस करवट बैठेगा या कब क्या हो जाएगा इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि पूर्व सांसद बोधसिंग भगत बहुत बड़ा चेहरा है उनका कांग्रेस में आना कांग्रेस के लिए शुभ संकेत है।