बालाघाट। नगर मुख्यालय स्थित भारतीय मजदूर संघ कार्यालय में ग्रामपंचायत कर्मचारी संघ की बैठक आयोजित की गई जिसमें जिले भर के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे जहां सर्वसम्मति से प्रदेश सरकार के खिलाफ पूरे कर्मचारी लामबंद हुए और आगामी 20 अगस्त को भोपाल में जन आक्रोश रैली की रूपरेखा बनाई गई है। वही इस संबंध में जानकारी देते हुए पदाधिकारियों ने कहा है कि लंबे समय से मानदेय सहित अन्य मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन आंदोलन एवं ज्ञापन के माध्यम से सरकार को जगाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन सरकार के द्वारा उनकी मांगों पर किसी प्रकार का कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है जिसको लेकर पदाधिकारियों में काफी आक्रोश व्याप्त है, वही मांगों को लेकर विगत दिवस पदाधिकारियों ने भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा भी की लेकिन अभी तक कोई ठोस निष्कर्ष नहीं निकला जिसको लेकर पदाधिकारियों ने कहा है कि आगामी 20 अगस्त को भोपाल में जन आक्रोश रैली निकाली जाएगी जिसमें बालाघाट जिले से लगे हुए सिवनी मंडला छिंदवाड़ा सहित अन्य जिलों के पदाधिकारी शामिल होकर जन आक्रोश रैली निकालेंगे।