बालाघाट। कांग्रेस के लोग घर-घर में पर्चा बांट रहे हैं जिसमें कांग्रेसियों द्वारा कहा जा रहा है 500 रूपये में गैस सिलेंडर दिया जाएगा, कर्ज माफ करेंगे तथा महिलाओं को 1500 रूपये नारी सम्मान निधि दी जाएगी। यह कांग्रेस का पॉलीटिकल स्टंट है चुनाव को जीतने के लिए इस प्रकार का षड्यंत्र किया जा रहा है, एक प्रकार से जनता की आंख में धूल झोंकने का कार्य कांग्रेस द्वारा किया जा रहा है। यह बात बालाघाट विधायक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने स्थानीय सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही। कांग्रेस पार्टी द्वारा जिस प्रकार से पूर्व में जनता के साथ वादाखिलाफी की गई उसको पुनः दोहराया जा रहा है, जबकि भाजपा जो कहती है वह करके दिखाती है। महिलाओं के बैंक खातों में पैसे आना शुरू हो गए हैं यह पिछले 2 माह से जारी है 2 बार उनके खातों में पैसे डाल चुके हैं। कांग्रेस ने किसानों का कर्जा माफ करने की बात कही थी, कांग्रेस द्वारा वास्तव में कर्जा माफ कर दिया गया होता तो हमें किसानों का ऋण माफ करने की आवश्यकता नहीं पड़ती। कांग्रेस द्वारा जो प्रलोभन दिया जा रहा है उनके प्रलोभन में अब कोई नहीं आएगा। जिले में निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज के कार्यों को शीघ्रता से कराए जाने व ट्रेन की लेटलतीफी की समस्या को दूर करने के विषय पर रेल मंत्री से मुलाकात कर उनसे चर्चा की गई है। इसी प्रकार आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने आगे बताया कि आगामी 2 एवं 3 सितंबर को बालाघाट में आई कैंप का आयोजन किया जा रहा है जो काफी वृहद स्तर का होगा। इस शिविर में भोपाल के आई स्पेशलिस्ट पहुंच रहे हैं, जो मरीज आंखों से संबंधित समस्याएं लेकर पहुंचेंगे उनकी आंखों की जांच कर उनकी समस्या का समाधान कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि जो आई स्पेशलिस्ट आ रहे हैं वह बहुत ही फेमस है पिछले 25 से 30 वर्षों से वे डॉक्टर से जुड़े हैं, इस शिविर के दौरान मरीजों की जांच की जाएगी तथा जो भी मरीज ऑपरेशन के लिए चयनित किए जाएंगे उनका ऑपरेशन भोपाल में होगा। श्री बिसेन ने कहा कि वे जिले के विकास को लेकर वे पूरी तरह तत्पर है, कहीं पर भी विकास कार्य होते हैं और उसमें अतिक्रमण बाधक बनता है तो उस अतिक्रमण को भी हटाने का कार्य किया जाएगा। इस दौरान आयोग अध्यक्ष श्री बिसेन ने कहा कि चाहे कांग्रेस के पास विधानसभा चुनाव के लिए दावेदारो की भीड़ हो लेकिन भाजपा के पास प्रत्याशी चयन के लिए सिंगल नाम है। पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा नेता दिलीप चौरसिया भी मौजूद रहे।