लांजी। विधायक हिना कावरे ने पटवारियों की मांगों को बताया जायज
लांजी। मध्यप्रदेश में पटवारी संघ विगत 28 अगस्त से अपनी वेतन विसंगती मांगो को लेकर लगातार हड़ताल कर रहा है। 12 सितंबर को हड़ताल का यह 16वा दिन था, जब क्षेत्रीय विधायक हिना कावरे के द्वारा पटवारियों की हड़ताल स्थल पर पंहुचकर उनकी मांगो को समर्थन दिया गया। पटवारियों के द्वारा की जा रही हड़ताल स्थल पर विधायक हिना कावरे के साथ जनपद अध्यक्ष अर्चना खोंगल, पूर्व जनपद अध्यक्ष देवेन्द्र खोंगल, उपाध्यक्ष अजय अवसरे, मुकेश जोशी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, दिनेश लाड़े, एजाज डी खान, सौरभ मोनू पशीने, मुकेश रणदिवे, शरद आसटकर, गणेश बागड़े, राजू सोयाम तथा पटवारी संघ जिला एवं ब्लॉक कार्यकारिणी के पदाधिकारी गणो की उपस्थिती में सभी पटवारियो नें अपनी मांगो का ज्ञापन विधायक हिना कावरे को सौंपा। विधायक हिना कावरे को संघ की ओर से ज्ञापन सौंपने के दौरान पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष अरूण बिरनवार ने सभी पटवारियो की ओर से कहा कि शिवराज सरकार सिर्फ और सिर्फ पटवारियों के साथ सौतेला व्यवहार क्यों कर रही है। 1998 से हमारा ग्रेड में 2100 रूपये है। आज लगभग 25 वर्ष बीत चुके है आज भी हम 2100 रूपये ग्रेड पे ले रहे है। पूर्व में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2800 रूपये ग्रेड पे करने की बात कही थी लेकिन उसको भी 15 से 16 वर्ष बीत चुके है लेकिन ग्रेड पे नही बढा है। जब पूर्व मे पटवारी भर्ती होते थे तो योग्यता 10वीं हुआ करती थी आज स्नातक हो गई है तब भी 2100 रूपये ग्रेड पे ही है। एक उदाहरण के तौर पर कहा कि यदि कोई किसी को नौकरी पर रखता है तो 25 वर्षो में उसके वेतन में बढोत्तरी करता है लेकिन इन 25 वर्षों में पटवारियो से ही सौतेला व्यवहार क्यों। हमारी यही मांग है कि हमारा वेतन 2800 रूपये ग्रेड पे किया जाये। पटवारी संघ जिला एवं ब्लॉक से अध्यक्ष अरूण बिरनावार, विजय पटले, गिरधारी भगत, अजित तिवारी, लता बनौठे, रूपेन्द्र कुथे, भूनेश अडमे, इन्द्रपाल मडावी सहित ब्लॉक संघ लांजी एवं किरनापुर के समस्त पटवारी साथी उपस्थित रहे।
कमलनाथ जी ने आपको वादा किया है वे उसे अवश्य पूरा करेंगे- हिना कावरे
पटवारी हड़ताल को समर्थन देते हुये विधायक हिना कावरे ने कहा कि कोई भी व्यक्ति जब पहली बार आपकी मांगो को सूनेगा निश्चित रूप से उसे जायज ही पायेगा। आप लोगो ने यह भी अवगत कराया कि हमारे नेता कमलनाथ जी ने आप सभी को आश्वस्त किया है 3 महीने आप लोगो को इंतजार करना पड़ेगा, 3 महीने इसलिये की जब सत्ता का परिवर्तन होगा निश्चित रूप से कांग्रेस की सरकार बनेगी और आप लोगो की समस्या का समाधान हो जायेगा। क्योंकि यदि आपको कमलनाथ जी ने बोला है तो मुझे विश्वास है कि कमलनाथ जी जो बात बोलते है उसे पूरा करते है और आप लोगो की मांगे भी जायज है। आज आप लोगो ने अपनी बात मुझ तक पंहुचाई है मै आपकी बातों को मध्यप्रदेश शासन वर्तमान मुख्यमंत्री तक पंहुचाऊंगी और कोशिश भी करूंगी बात करने की वे आने वाले कुछ दिनों मे ही इस सबंध मे कोई निर्णय लेवे। विधायक हिना कावरे ने पटवारियों को संबोधित करते हुये कहा कि मै आप सभी निवेदन करती हॅू की आप लोगो की जब से हड़ताल प्रारंभ हुई है तब से हमारी मुसीबत बहुत बढ़ गई है। क्योंकि राजस्व की आप वो इकाई है जिसमे राजस्व की शुरूवात ही आप लोगो से होती है और आप लोग कार्य पर नही है तो हर एक व्यक्ति को परेशानी हो रही है। आप लोग अपने फिल्ड पर लौट जाईये क्योंंकि इस सरकार को चेताने के लिये राजस्व की महत्वपूर्ण इकाई वो 16 दिन से हड़ताल पर रहे तो हम सब जानते है की दिक्कते आयेगी। आप लोगो की बात शासन तक पंहुचाने की जवाबदारी हमारी है वो बात हम निश्चित रूप से पंहुचायेंगे। लेकिन आप अपने फिल्ड पर जल्द वापस लौटे यह मेरा आप सब से निवेदन है।