बालाघाट। किसानों की धान को समर्थन मूल्य पर उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से खरीदे जाने की व्यवस्था बनाई गई है। शासन द्वारा सहकारी समितियो के मार्फत उपार्जन केन्द्रों के माध्यम से धान की खरीदी की जाती है, इसके लिए हर वर्ष जिले भर में उपार्जन केंद्र बनाए जाते हैं तथा उसके पहले किसानों का पंजीयन कराया जाता है। यह कार्य पिछले काफी दिनों से जारी था इसकी बावजूद भी बड़ी संख्या में किसान पंजीयन कराने से वंचित रह गए थे, जिसको देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा किसानों के पंजीयन की तिथि 20 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी गई है। यह खबर सुनकर किसानों में हर्ष व्याप्त हो गया है। बताया जा रहा है कि जो जानकारी मिली है उसके अनुसार पिछले वर्ष 114000 किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया था, इसकी तुलना में इस वर्ष अभी तक 104000 किसानों द्वारा ही पंजीयन कराया गया है। यह कहे कि अब तक की स्थिति में करीब 10000 किसान अपना पंजीयन नहीं करा पाये है, इतनी बड़ी तादाद में किसानों का पंजीयन होना शेष रहने के चलते ही जिला प्रशासन द्वारा पंजीयन की तिथि बढ़ाये जाने की बात कही जा रही है।
अंतिम दिनों में रही थी सहकारी समितियो में काफी भीड़
किसान पंजीयन कराये जाने की तिथि 15 अक्टूबर तक रखी गई थी जिसके चलते सहकारी समितियो में पंजीयन करने के लिए अंतिम तीन-चार दिनों तक काफी भीड़ रही। लोग सोसाइटियों में जाकर पंजीयन करने के लिए देर शाम तक मशक्कत करते रहे। सहकारी समितियो में जिस प्रकार से लोगों की भीड़ देखी जा रही थी उसको देखते हुए कई किसानों को बिना पंजीयन कराएं वापस लौटना पड़ा था। वही शनिवार को पंजीयन पोर्टल नहीं चलने जैसी समस्या आने के कारण भी कई किसानो का पंजीयन नहीं होने की जानकारी सामने आई थी, इससे किसानों में मायूसी देखी जा रही थी।
किसानों ने तिथि बढ़ाये जाने की लगाई थी गुहार
पंजीयन करने से बहुतायत किसान वंचित रह गए थे उन सभी किसानों में धान के विक्रय को लेकर चिंता के भाव देखे जा रहे थे, जिसके चलते उनके द्वारा पंजीयन की तिथि बढ़ाये जाने की मांग की जा रही थी। इस विषय को हमारे द्वारा प्रमुखता के साथ अखबार में प्रकाशन किया गया था, जिला प्रशासन द्वारा इसे गंभीरता के साथ संज्ञान में लिया गया और पंजीयन की तिथि बढ़ाई गई। यह खबर सुनते ही किसानों में खुशी की लहर देखी जा रही है, किसानों का कहना है की तिथि बढ़ने से उन्हें अब आर्थिक नुकसान का सामना नहीं करना पड़ेगा।
20 अक्टूबर तक तिथि बढ़ाई गई है - पटले
इसके संबंध में चर्चा करने पर जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक बालाघाट के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर सी पटले ने बताया कि बहुतायत किसानों का पंजीयन नहीं हो पाया था जिसको देखते हुए धान, ज्वार और बाजरा फसल के लिए किसान पंजीयन की तिथि 20 अक्टूबर तक के लिए बढ़ाई गई है। पिछले वर्ष 114000 किसानों का पंजीयन हुआ था लेकिन अभी तक 104000 किसानों का ही पंजीयन हो पाया है। किसान समर्थन मूल्य पर अपनी फसल को विक्रय करने से वंचित न रहे इसको देखते हुए पंजीयन की तिथि बढ़ाई गई है। किसानों का पंजीयन होने के बाद उपार्जन केंद्र का निर्धारण किया जाएगा।