बालाघाट। रामज्योति के रूप में उपयोग में लाए जाएंगे ग्राम लिंगा के दिये
बालाघाट। आने वाली 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में भगवान श्रीराम की प्रतिमा की स्थापना की जा रही है इसे पर्व के रूप में मनाया जा रहा है, जिसको लेकर पूरे देश भर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के आयोजन को लेकर लोगों में भारी उत्साह है इसी कड़ी में बालाघाट नगर में भी भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें रामज्योति के रूप में नगर में 111111 दिए जलाकर नगर को प्रकाशमान किया जाएगा। इस कार्यक्रम में रामज्योति के रूप में जो दिए उपयोग में लाये जाएंगे, वह सभी दिए ग्राम लिंगा के 10 कुम्हारों द्वारा बनाकर आकार दिया गया है। इसी के संदर्भ में राष्ट्रीय विचार मंच के पदाधिकारी सदस्यो ने कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ग्रामवासियों को आमंत्रण दिया, साथ ही जिन कुम्हारो द्वारा दिए तैयार किए गए हैं उनके कार्य की सराहना भी की गई। आपको बताएं कि ग्राम लिंगा के कुम्हारो द्वारा देवी देवताओं की प्रतिमाये तैयार की ही जाती है लेकिन अयोध्या में जो कार्यक्रम होना है उसको देखते हुए भी यह सभी दिए तैयार किए गए हैं जिसे एक अलग ही आकार दिया गया है। इसके संदर्भ में चर्चा करने पर राष्ट्रीय विचार मंच की पदाधिकारी श्रीमती लता एलकर ने बताया कि आने वाले 22 तारीख को अयोध्या के राम मंदिर में रामजी की प्रतिमा प्रतिष्ठित की जा रही है उसका भव्य समारोह पूरे देश में मनाया जाएगा। बालाघाट भी इसमें पीछे नहीं है बालाघाट में राष्ट्रीय विचार मंच की ओर से 111111 दिए जलाने का संकल्प लिया गया है, इसके लिए लिंगा के कुम्हारों ने पूरे दिए अपने हाथों से बनाये हैं। इन दियो का रामज्योति के रूप में उपयोग किया जाएगा, यह कार्यक्रम शाम 6:00 बजे से शुरू होगा उसके लिए सभी ग्रामवासियों को आमंत्रण भी दिया गया है।