महास्वच्छता अभियान के साथ जनसेवा शिविरों का वार्डों में होगा आयोजन

बालाघाट। हमेशा ही जनता के साथ सहजता और सरलता के साथ व्यवहार करने वाले महाकौशल के कद्दावर नेता, बालाघाट विधानसभा के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन का जन्म दिवस इस बार बालाघाट नगर पालिका सेवा दिवस के रूप में मनाने जा रही है। 1 जनवरी को गौरी भाऊ के जन्मदिवस के अवसर पर बालाघाट नगर पालिका में विविध सेवा कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मीडियाकर्मियों से चर्चा करते हुए नगरपालिका बालाघाट अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीत सिंह ठाकुर ने बताया कि गौरी भाऊ के जन्म दिवस के अवसर पर नगर पालिका में विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें नगर पालिका में कार्यरत प्रत्येक कर्मचारी का स्वास्थ्य चेकअप एवं समस्त प्रकार के रक्त परीक्षण किए जाएंगे। इस स्वास्थ्य शिविर में आमजन भी अपने स्वास्थ्य का परीक्षण सुनिश्चित कर पाएंगे। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति ठाकुर ने यह भी बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर में विशेष रूप से टीवी रोगियों की जांच कर उन्हें आवश्यक उपचार एवं दवाइयां भी मुफ्त में दी जाएगी। इसके अलावा जो भी नेत्र रोग से पीड़ित मरीज है, उनकी जाँच कर उन्हें नि:शुल्क चश्में प्रदान किए जाएंगे। मीडियाकर्मियों से चर्चा के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष भारती ठाकुर ने बताया कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी के अव्हान पर पूरे देश में जनसंकल्प भारत विकास यात्राएँ निकाली जा रही है जिनके संकल्प से जुड़कर हम नपा के माध्यम से शहर के सभी वार्डों में विशेष स्वच्छता अभियान व जनसेवा शिविरों का आयोजन कर वार्ड की समस्या वार्ड में सुनकर तत्काल निराकरण करने का कार्य किया जाएगा। जिसमें 1 जनवरी को वार्ड नं.33 में स्वच्छता अभियान व जनसेवा शिविर का आयोजन किया जायेगा,स्वच्छता अभियान के दौरान नगर पालिका का अमला भी साथ होगा एवं प्रत्येक वार्ड की समस्याओं का निराकरण भी तुरंत किया जाएगा। गौरी भाऊ के जन्म दिवस पर आयोजित किए जाने वाले इन सेवा कार्यक्रमों में आमजन से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीत सिंह ठाकुर ने की ।
हमारे पालक ही नहीं सेवा के पर्याय हैं गौरी भाऊ - श्रीमती भारती ठाकुर, नगर पालिका अध्यक्ष

1 जनवरी को नगर पालिका बालाघाट द्वारा आयोजित विभिन्न सेवा कार्यक्रमों के बारे में मीडिया कर्मियों को अवगत कराते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीत से ठाकुर ने कहा कि गौरी गौरी भाऊ का व्यक्तित्व, उनका मार्गदर्शन और प्रेरणा हमारे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है। गौरी भाऊ का दूसरों के लिए समर्पित होने का भाव और विकास कार्यों के लिए हमेशा अग्रणी दूत की भूमिका हमें भी जनता की सेवा करने का भाव और प्रेरणा देती है। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती ठाकुर ने कहा कि गौरी भाऊ की भूमिका हमारे लिए पालक की तरह है और राजनीतिक रूप से वे हमारे संरक्षक भी हैं। गौरी भाऊ का व्यक्तित्व कांच की तरह पारदर्शी है, गौरी भाऊ का 45 बरस का राजनीतिक अनुभव और विकास कार्यों को गति देने की सोच से हम ही नहीं बल्कि विरोधी भी प्रेरित होते हैं। नगर पालिका में आयोजित होने वाले विभिन्न सेवा कार्यक्रमों में नगर पालिका अध्यक्ष ने शहरवासियों से अधिकाधिक संख्या से शामिल होने की अपील की है।