बालाघाट। मंडी के कर्मचारी वेतन के लिए परेशान
बालाघाट। शासकीय जो भी कर्मचारी होते हैं उनकी तनख्वाह एक नियत होती है तथा उन्हें हर माह तनख्वाह अवश्य मिलती है, लेकिन एक ऐसा विभाग जिनके कर्मचारियों की तनख्वाह उस कार्यालय से होने वाली आय पर निर्भर करता है यह विभाग कृषि उपज मंडी है। कृषि सेक्टर वाले विभाग में कार्य करने वाले चाहे अधिकारी हो या कर्मचारी शासन की नौकरी पूरी लगन से करते हैं लेकिन उन्हें वेतन के लिए काफी इंतजार करना पड़ता है। कृषि उपज मंडी गोंगलई बालाघाट में कार्यरत कर्मचारियों को तीन माह का वेतन नहीं मिला है जिसका इंतजार कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है।
आपको बताये कि कृषि उपज मंडी में कार्य करने वाले कर्मचारियों के सामने यह समस्या सिर्फ अभी पिछले दो-तीन माह से ही नहीं आई है बल्कि यह स्थिति उनके सामने आती रहती हैं। जब भी उनसे इसके बारे में जानकारी ली जाए तो वेतन कुछ माह का रुका होना ही बताया जाता है।
बालाघाट और वारासिवनी मंडी के सामने यह समस्या
वेतन समय पर नहीं मिलने की समस्या सिर्फ बालाघाट कृषि उपज मंडी की ही नहीं है यह समस्या वारासिवनी में भी होना बताया जा रहा है। यह स्थिति उन्ही कृषि उपज मंडी के सामने आती है जिनमें अधिक कर्मचारी पदस्थ होते हैं। जिन कृषि उपज मंडियों में कम कर्मचारी रहते हैं उनमें यह समस्या नहीं आती। कृषि उपज मंडी परसवाड़ा एवं मोहगांव में यह समस्या नहीं होना बताया जा रहा है वही बालाघाट मंडी एवं वारासिवनी मंडी में कर्मचारियों का वेतन बकाया होने की जानकारी सामने आई है।
३ माह पहले भी कर्मचारियों ने बताई थी समस्या
ज्ञात हो कि पिछले ३ माह पहले भी कृषि उपज मंडी गोंगलई के कर्मचारियों द्वारा कुछ माह का वेतन नहीं होने की समस्या बताई थी, जिसके निदान स्वरूप पिछले दिनों जो समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की गई थी उससे प्राप्त हुई राशि से कर्मचारियों का वेतन कराया गया था लेकिन फिर वेतन की समस्या कर्मचारियों के सामने खड़ी हो गई है। वहीं दूसरी ओर अधिकारी वर्ग को वेतन मिल जाना बताया जा रहा है इसके पीछे कारण यह बताया जा रहा है मंडी बोर्ड से जिन्हें वेतन प्राप्त होती है उनका वेतन भुगतान समय पर हो जाता है।
जल्द कराई जाएगी वेतन - मंडी सचिव
इसके संबंध में चर्चा करने पर कृषि उपज मंडी बालाघाट के सचिव श्री मड़ावी ने बताया कि कुछ माह का वेतन हाल ही में कराया गया था, और जो वेतन प्राप्त होना अभी बाकी है उसका भुगतान कर्मचारियों को जल्द ही कराया जाएगा। संभवत: मई माह के १० तारीख तक कर्मचारियों को वेतन भुगतान करा दिया जाएगा।