ग्राम पंचायत ओरमा का मामला
बालाघाट।
गर्मी का मौसम आते ही सबसे ज्यादा आवश्यकता पानी की पड़ती है, जलस्तर नीचे चले जाने के कारण पानी के लिए काफी जद्दोजहद भी करनी पड़ती है। शासन द्वारा हर घर जल पहुंचाने की मंशा से बहुत ही महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन के तहत हर गांव में कार्य कराए जा रहे हैं लेकिन इसके कार्य गांवो में अधूरे पड़े हैं और वर्तमान स्थिति की बात करें तो कई गांव में पानी की बहुत विकराल स्थिति है पानी के लिए लोगों को परेशान होते हुए देखा जा रहा है। जनपद पंचायत बालाघाट के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत ओरमां में पेयजल की स्थिति बहुत ही दयनीय है यहां पानी की समस्या इतनी अधिक खड़ी हो गई है कि पानी के लिए आए दिन झगड़े हो रहे हैं। इसकी स्थिति इसलिए आ रही है क्योंकि ग्राम पंचायत ओरमा में 2 हैंडपंप लगे थे वे कई महीनों से खराब स्थिति में पड़े हैं लेकिन संबंधित पीएचई विभाग द्वारा हैंडपंपों का सुधार कार्य नहीं कराया गया, जिसके कारण ओरमा गांव की जनता को पानी के लिए तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है।
सरपंच ने पीएचई कार्यालय पहुंचकर बताई समस्या
ग्राम ओरमा में पानी की समस्या कुछ ज्यादा ही होने के कारण सरपंच अपने आप को नहीं रोक पाए और ग्रामीणों को हो रही समस्या का समाधान करने मंगलवार की शाम वे स्वयं एक दो ग्रामीणों के साथ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सब डिवीजन कार्यालय पहुंचे और लिखित आवेदन देकर विभागीय अधिकारियों से ग्राम ओरमां में हो रही पानी की समस्या का समाधान जल्द किए जाने की मांग की। सरपंच ने बताया कि अगर ग्राम ओरमा के हैंडपंप जल्द सुधार कार्य नहीं कराया गया तो ग्रामीण जनता बहुत परेशान होगी, पानी के लिए बहुत विवाद होते रहते हैं।
एक हैंडपंप 8 माह से और एक हैंडपंप 3 माह से खराब
ग्राम ओरमा से पहुंचे लोगों ने बताया कि ग्राम पंचायत ओरमां में लगे हुए 2 हैंडसम कई महीनों से खराब पड़े हैं एक हैंडपंप ठाकुरटोला का है तथा दूसरा हैंडपंप ग्राम पंचायत के पास लगा है। एक हैंडपंप तीन माह से खराब है तो वहीं दूसरा हैंडपंप को खराब हुए 8 माह हो गए हैं, इतना अधिक समय बीत जाने के बावजूद भी पीएचई कार्यालय द्वारा इन हैंडपंपों का सुधार कार्य नहीं कराया गया।
उपयंत्री दमानिया नहीं दे पाए जवाब
वैसे तो ग्राम पंचायत ओरमां के सरपंच पीएचई विभाग के एसडीओ श्री अग्रवाल से मिलने पहुंचे थे ताकि हैंडपम्प का जल्द सुधार कार्य कराया जा सके, लेकिन एसडीओ कार्यालय में मौजूद नहीं होने के चलते उनके द्वारा लिखित आवेदन कार्यालय में मौजूद उपयंत्री श्री दमानिया को सौपकर हैंडपंप का जल्द से जल्द सुधार कार्य कराने की गुजारिश की गई। इस दौरान सरपंच द्वारा यह भी कहा गया कि उनके द्वारा कई महीनों से इस समस्या को विभागीय अधिकारियों के सामने बताया जा चुका है कुछ दिन पहले ही उपयंत्री श्री दमानिया को भी यह समस्या बताई जा चुकी है लेकिन उनके द्वारा अब तक सुधार कार्य नहीं करवाया जा सका। इस बारे में जब ओरमां सरपंच एवं ग्रामीणों द्वारा उपयंत्री दमानिया से हैंडपंप का सुधार कार्य कराए जाने को लेकर कहां जाने लगा तो वह इस पर ज्यादा बोल नहीं पाए और यह नसीहत दी जाने लगी कि पंचायत स्तर से भी कुछ कार्य कराए जा सकते हैं।
ग्रामीण दूर से ला रहे पानी
पीएचई विभाग के एसडीओ कार्यालय पहुंचे लोगों ने वहां मौजूद अधिकारी कर्मचारियों के सामने समस्या रखते हुए बताया कि ग्रामीण जनता को दूर से पानी लाना पड़ रहा है। ग्रामीण जनता के मन में यही सवाल रहता है कि उन्हें पानी मिल जाए इसके लिए वे पानी भरने की जल्दबाजी में रहते हैं और इसी को लेकर कई बार विवाद होते हैं। इससे एक बात तो साफ हो गई है कि ग्राम पंचायत ओरमां में पानी की कुछ ज्यादा ही समस्या है क्योंकि यहां जल जीवन मिशन योजना के कार्य का कहीं अता पता ही नहीं है। अब देखना यह है कि संबंधित विभाग के अधिकारी ग्राम पंचायत ओरमां के लोगों की इस समस्या का कितने दिनों में निदान करते हैं और दोनों हैंडपंप का सुधार कार्य कितने दिनों में कर लिया जाता है।