वारासिवनी। वाहन चेकिंग के दौरान 5100 रुपये का जुर्माना वसूला
वारासिवनी। प्रदेश सरकार के आदेश पर पुलिस विभाग द्वारा 22 नवम्बर से विशेष वाहन चेकिंग अभियान प्रारंभ किया गया हैं। जिसके तहत दो पहिया वाहनों में हेलमेट नहीं लगाने वाले और चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों पर कार्यवाही की जा रही हैं। इसी विशेष अभियान के तहत 22 नवम्बर को ग्राम नेवरगॉव वा के पास स्थित वाहन चेकिंग टोल प्लाजा के पास पुलिस अधिकारियों ने चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें 12 दोपहिया वाहन सवारों को हेलमेट नहीं लगाने के कारण 300 रुपये प्रति वाहन चालक के हिसाब से 3600 रुपये जुर्माना राशि वसूल की गई। वहीं 3 चार पहिया वाहन सवारों द्वारा सीट बेल्ट नहीं लगाने पर प्रति व्यक्ति 500 रुपये के हिसाब से 1500 रुपये की राशि जुर्माने के रुप में वसूल की गई। इस प्रकार 22 नवम्बर को इस अभियान के पहले दिन 5100 रुपये की राशि जुर्माने के रुप में वाहन चालकों से पुलिस विभाग द्वारा वसूल की गई हैं। जानकारी अनुसार यह विशेष अभियान 22 नवम्बर से 10 जनवरी 24 तक चलाया जाने वाला हैं। जिसके लिए भोपाल से सरकार द्वारा विशेष आदेश जारी किया गया हैं।