बालाघाट। जिले में बढ़ते सडक़ हादसों का अब पुलिस अधिकारी भी शिकार हो रहे हैं। शनिवार-रविवार रात करीब एक बजे पेट्रोलिंग करके कॉम्बिंग गश्त में जाने से पहले कोतवाली थाना पहुंच रहे नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) अंजुल अयंक मिश्रा के सरकारी वाहन को तेज रफ्तार में आ रही कार ने टक्कर मार दी। बताया गया कि टक्कर इतनी ज्यादा थी कि सीएसपी का वाहन पलट गया। इस हादसे में सीएसपी के गनमैन राजकुमार शर्मा को सिर में गंभीर चोट आई है, जबकि सीएसपी मिश्रा को हाथ और उंगली में चोट आई है। वाहन चालक राजेंद्र गौतम को अंदरूनी चोट है। सभी घायलों को शहर के निजी अस्पताल में लाया गया, जहां गनमैन को प्राथमिक उपचार के बाद आईसीयू में भर्ती किया गया है। वहीं, लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वालों चार युवकों भी घायल हैं, जिनका उसी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
कार में मिली बीयर की बोतल
जानकारी के अनुसार, शनिवार रात सीएसपी के नेतृत्व में बालाघाट अनुविभागीय पुलिस द्वारा कॉम्बिंग गश्त की जानी थी। इसके लिए सभी पुलिसकर्मियों को कोतवाली में एकत्र होने के लिए सीएसपी ने वॉकी-टॉकी में निर्देश दिए। इससे पहले कि सीएसपी नाइट पेट्रोलिंग से कोतवाली पहुंचते, थाने के सामने मोती तालाब की दिशा से अंबेडकर चौक तरफ जा रही कार ने पुलिस के वाहन को जबरदस्त टक्कर मार दी। कार में चार लोग सवार थे, जो बिरसा के रहने वाले हैं। सभी शनिवार देर रात बालाघाट में अपने परिचित के घर जन्मदिन समारोह में शामिल होकर अपने गांव बिरसा लौट रहे थे। पुलिस के मुताबिक, कार सवार युवक शराब के नशे में था और उनकी कार की रफ्तार सौ किमी/घंटा थी। कार से पुलिस को बियर की कुछ बोतलें भी मिली हैं। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध करते हुए जांच शुरू कर दी है।