बालाघाट। मोक्षधाम परिसर में किया गया पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प
बालाघाट। जिले के जनपद पंचायत वारासिवनी के ग्राम पंचायत बोटेझरी अंतर्गत मोक्षधाम परिसर में मंगलवार को पौधारोपण किया गया। जिसमें बरगद व पीपल के पौधे शामिल हैं। इस पौधारोपण के दौरान सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। पौधारोपण के दौरान डुलीचंद बिसेन ने बताया कि ग्राम बोटेझरी में हर साल वर्षाकाल के समय पौधारोपण किया जाता है। इस साल भी वर्षाकाल प्रारंभ होते ही यह सिलसिला प्रारंभ कर दिया गया है। गांव के आसपास हरियाली होना जरूरी है ताकि समय पर वर्षा होते रहे।
आने वाली पीढ़ी के लिए होंगे लाभदायक
उन्होंने कहा कि अधिकतर देखने में आता है कि लोग पेड़ों की कटाई करते है, पर पौधारोपण करने की दिशा में प्रयास नहीं करते है। जिसका परिणाम भी सामने देखने को मिल रहा है कहीं समय पर वर्षा नहीं होती तो कहीं पर अधिक वर्षा होती हैं। उन्होंने कहा कि लगाए गए पौधों की बड़े होने तक देखरेख करेंगे। मोक्षधाम परिसर में लगाए हुए पौधे आगामी समय में बड़े होने से आने वाली पीढ़ी के लिए लाभदायक होंगे। पर्यावरण संरक्षण को लेकर सभी को एकजुट होने की जरूरत हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक पौधा हर साल लगाकर उसकी बड़े होते तक देखरेख करनी चाहिए। यह पौधा फिर जन्मदिन, शादी समारोह, सामाजिक कार्यक्रम ही क्यों न हों, ऐसे अवसर पर पौधे जरूर रोपित किए जाए।
इनकी रही मौजूदगी
पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान रणजीत सिंह चंदेल, यशवंत कावरे, अमृतलाल बिसेन, खिलेंद्र पटले, डुलीचंद बिसेन, कोमलसिंह पटले, राजेश क्षीरसागर, रोहित कुमार चंदेल, संजय कुर्वे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।