बालाघाट। जिला मुख्यालय में 11 और 12 दिसंबर को दो दिवसीय संभाग स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन पीएम एक्सिलेंस जटाशंकर त्रिवेदी महाविद्यालय के तत्वाधान में किया गया। विश्वविद्यालय राजा शंकरशाह परिक्षेत्र छिंदवाड़ा संभाग स्तरीय एथलेटिक्स में छिंदवाड़ा संभाग के 4 जिले, छिंदवाड़ा, सिवनी, बैतूल एवं बालाघाट जिले के लगभग 47 कॉलेज के 300 प्रतिभागियों ने 100 मीटर से 10000 मीटर दौड़, लंबी कूद, उंची कूद, ट्रिपल जंप, डिस्कस, शॉट पुट, जेवलीन थ्रो, हैंमर थ्रो की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन 10 हजार मीटर दौड़, हैमर थ्रो, ट्रिपल जंप सहित अन्य विद्याओं का आयोजन किया गया। जिसका समापन सायंकाल, 05 बजे किया गया। जिसमें चयनित तीन प्रतिभागियों को गोल्ड, सिल्वर और ब्रांच मैडल और प्रमाण पत्र अतिथियों के हस्ते प्रदान किए गए। पीएम एक्सीलेंस शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी अनिल झरवड़े ने बताया कि सभी प्रतिभागियोें चयनित प्रथम प्रतिभागी, आगामी समय में उड़ीसा के भुवनेश्वर में आयोजित वेस्ट जोन की प्रतियोगिता में शामिल होंगे।
कार्यक्रम में बतौर अतिथि अपर कलेक्टर जी.एस. धुर्वे, खनिज अधिकारी खातरकर, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. पी.आर. चंदेलकर, प्रो. डॉ. कातुरकर, डॉ. गोविंद सिरसाठे उपस्थित थे।

महिला और पुरूष एथलेटिक्स प्रतियोगिता में चयनित प्रथम प्रतिभागी को ही उड़ीसा के भुवनेश्वर में आयोजित वेस्ट जोन की प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर मिलेगा। जिसमें दौड़, 100 मीटर पुरूष में अक्षय तुरकर, महिला में शैलकुमारी श्रेयाम, 200 मीटर पुरूष में अक्षय तुरकर, महिला में प्रिया पटले, 400 मीटर पुरूष में गगन साहु, महिला में शैलकुमारी श्रेयाम, 800 मीटर पुरूष में विपुल जोगेकर, महिला में रिया पटले, 15 सौ मीटर पुरूष में कसक भगत, महिला में पायल लिल्हारे, 5 हजार मीटर पुरूष में रघुनंदन वर्मा, महिला में पायल लिल्हारे, 10 हजार मीटर पुरूष में रघुनंदन वर्मा, महिला में तीजन कावरे, लंबी कूद पुरूष में विजय, महिला में हिरमोतिन तिलगाम, उंची कूद पुरूष में देवेश बिसेन, महिला में अंकिता वर्मन, ट्रिपल जंप पुरूष में विजय, महिला में मुस्कान मेश्राम, डिस्कस पुरूष में मिशन, महिला में सोनम, शॉटपुट पुरूष में अर्जुन कुमार, महिला में ज्योति धुर्वे, जेवलीन थ्रो पुरूष में अंकित यादव, महिला में नुपुर और हैमर थ्रो पुरूष में मोरन कुरैशी तथा महिला में नुपुर दशहरे का चयन किया गया है।