बालाघाट। सामाजिक एनिमेटर कर्मचारियों ने बालाघाट पहुंचकर कलेक्टर कार्यालय में सौपा ज्ञापन
बालाघाट। जिला ग्राम विकास सामाजिक एनिमेटर संघ के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने अपनी 9 सूत्रीय मांगों के लिए जिला कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सोपा था जिसमे कटंगी विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न ग्राम पंचायतों में ग्राम विकास सामाजिक एनिमेटर के तौर पर कार्य करने वाले भी एक दर्जन से अधिक कर्मचारियों ने बालाघाट पहुंचकर अपनी मांगों के लिए ज्ञापन सौंपने में प्रमुख भूमिका निभाई जिनमे रिजवान अली, छाया शिवहरे, कल्पना परिहार, ललिता गौतम, राजकुमार खरोले, वीरेंद्र भूतागे, सीमा भलावी, दुर्गा वासनिक, मनोज ऊके, के अलावा अन्य कर्मचारी मौजूद थे। इन कर्मचारियों ने ज्ञापन के संबंध में बताया हमारी प्रमुख 9 सूत्रीय मांगो में निम्न मांगे है जिसमे सामाजिक एनिमेटर को पूरे वर्ष प्रतिमाह नियमित कार्य देने, सामाजिक अंकेक्षण का व्यापक प्रचार प्रसार करने, ग्राम सामाजिक एनिमेटर कर्मचारियों को निश्चित मासिक मानदेय प्रदान किया जाने, यात्रा भत्ता भुगतान के प्रावधान लागू करने, ग्राम सपरीक्षा समिति के सदस्यों को सामाजिक अंकेक्षण, सत्यापन अवधि का मानदेय मनरेगा की मजदूरी के हिसाब से प्रदान करने, सामाजिक अंकेक्षण का कार्य करने वाले ग्राम सामाजिक एनिमेटर सहित सभी कर्मचारियों को मेडिकल बीमा और टर्म इंश्योरेंस की सुविधा देने, पंचायत से संबंधित अन्य योजनाओं का ऑडिट के माध्यम से कराने, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना अंतर्गत मध्यान भोजन का सोशल ऑडिट ग्राम सामाजिक एनिमेटर को देने, योग्यता के स्तर में उच्च शिक्षा को विलोपित करने सहित अन्य मांगों को पूरा किए जाने की गुहार लगाई है। इन्होंने आगे बताया प्रथम चरण में जिला कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ को ज्ञापन सौपे गए है यदि हमारी मांगों को नही। माना जाता है तो हम सभी एकत्रित होकर भोपाल में मुख्यमंत्री के सामने धरना प्रदर्शन कर आंदोलन को और अधिक तेज करेंगे।