बालाघाट। अनुभा मुंजारे का निकला भव्य विजय जुलूस
बालाघाट। इस विधानसभा चुनाव में विधानसभा क्षेत्र बालाघाट से नव निर्वाचित विधायक श्रीमती अनुभा मुंजारे का सोमवार को भव्य विजय जुलूस निकाला गया, जिसमें हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। इस विजय जुलूस के दौरान पूर्व सांसद कंकर मुंजारे प्रमुख रूप से मौजूद रहे। इनके अलावा विधानसभा क्षेत्र बालाघाट के कांग्रेस समर्थक पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं क्षेत्र की जनता शामिल रही। यह विजय जुलूस दोपहर में गोंदिया रोड स्थित राम मनोहर लोहिया चौक से निकली जो गोंदिया रोड होते हुए हनुमान चौक जहां से मेन रोड होते हुए महावीर चौक सुभाष चौक राजघाट चौक होते हुए कालीपुतली चौक पहुंची। यहां से अंबेडकर चौक होते हुए वापस राम मनोहर लोहिया चौक पहुंचकर यह विजय जुलूस समाप्त हुआ। इस दौरान रास्ते में जगह-जगह व्यापारियों एवं नगर की जनता द्वारा नवनिर्वाचित विधायक श्रीमती मुंजारे एवं पूर्व सांसद कंकर मुंजारे का फूलमाला पहनाकर जमकर स्वागत किया गया साथ ही मिठाई खिलाकर जीत का अभिवादन भी किया गया।
जगह-जगह की गई आतिशबाजी
कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती अनुभा मुंजारे के विजय होने पर नगर की जनता में भारी उत्साह देखा गया। जैसे ही यह विजय जुलूस प्रारंभ हुआ उसके बाद शुरुआत से ही उनके स्वागत का सिलसिला शुरू हुआ, जो पूरे रास्ते भर जारी रहा। लोगों ने खुलकर सामने आकर उनका फूलमाला पहनाकर बधाई दी। इस दौरान जगह-जगह लोगों द्वारा पटाखे फोड़े गए एवं आतिशबाजी की गई। पूरे रास्ते भर समर्थक डीजे की धुन पर नाचते थिरकते रहे और श्रीमती अनुभा मुंजारे के निर्वाचित होने पर जीत का जश्न मनाया।
समर्थकों में दिखा भारी उत्साह
इस विजय जुलूस के दौरान क्षेत्र के सैकड़ो की संख्या में समर्थक शामिल रहे, जिनमे इस जीत को लेकर भारी उत्साह दिखाई दिया। आपको बताये कि बालाघाट विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में कंकर मुंजारे समर्थक है, चाहे कोई भी चुनाव हो इन्हें अच्छे वोट इस विधानसभा क्षेत्र से मिलते ही है। अच्छे वोट मिलने के बाद भी पिछले चुनावो में समर्थकों को निराश होना पड़ता था, लेकिन इस बार श्रीमती अनुभा मुंजारे को विजयश्री मिलने से समर्थकों में हर्ष व्याप्त हो गया और उनके चेहरे खिल गए। इस जुलूस के दौरान पूर्व सांसद कंकर मुंजारे के अलावा मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी की पदाधिकारी श्रीमती हिरासन उईके, जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजा सोनी, श्रीमती अंजू जैसवाल, शफकत खान, तबरेज पटेल, जीतू बर्वे, संजय पप्पू भोज, पन्ना शर्मा के अलावा अन्य पदाधिकारी कार्यकर्तागण मौजूद रहे।
यह आप सभी जनता की जीत है - अनुभा मुंजारे
कालीपुतली चौक में आयोजित सभा के दौरान संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती अनुभा मुंजारे ने कहा कि यह जो जीत मिली है वह आप सभी जनता की जीत है। जनता द्वारा जो विकास की उम्मीद लगाई गई है उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास किया जाएगा। यहां के नेता मंत्री गौरीशंकर बिसेन लगातार साल भर के विधायक रहे हैं लेकिन उन्होंने बालाघाट का विकास नहीं किया। उनके द्वारा सत्ता का दुरुपयोग किया जा रहा था, उनमें बहुत ज्यादा घमंड आ गया था जिसका अंत इस चुनाव में जनता ने किया है। इस चुनाव को जनता ने लड़ा है जिसके चलते उन्होंने प्रचंड बहुमतों से जीत हासिल की है।