बालाघाट। जनपद पंचायत वारासिवनी अंतर्गत ग्राम पंचायत बुदबुदा में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रही लापरवाही की शिकायतों के बीच क्षेत्रीय विधायक विवेक विक्की पटेल ने सोमवार 27 मई को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक श्री पटेल ने स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने आए मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी लेकर उनसे अस्पताल की व्यवस्थाओं और उन्हें मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं पर चर्चा कर जानकारी ली। जिस पर उपस्थित ग्रामीणों औऱ मरीजों ने वहाँ पर व्याप्त खामियों की जानकारी विधायक को दी। जिस पर विधायक श्री पटेल ने उपस्थित डॉक्टरों को इन खामियों  को तत्काल ठीक करने का निर्देश दिया और दोबारा किसी भी तरह की शिकायत उन तक नहीं पहुॅचने के लिए अस्पताल स्टॉफ को भी चेताया।
विधायक विवेक पटेल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के औचक निरीक्षण के दौरान ग्रामीणजन सुरेश कुर्वे, पीताम्बर नागेश्वर, अनीश बेग सहित ग्रामीणजन प्रमुख रूप से मौजूद रहें।
बुदबुदा स्वास्थ्य केंद्र की अव्यवस्थाओं की लगातार शिकायतें ग्रामीणों से मिल रही थी, आज मैंने यहाँ का औचक  निरीक्षण किया हैं। जिसमें ग्रामीणों की शिकायतें सही पाई गई। अस्पताल में अव्यवस्था काफी सारी पाई गई, हमने इन व्यवस्थाओं को तत्काल सुधारने के निर्देश अस्पताल स्टाफ को दिया हैं, वार्ड बॉय भी ड्यूटी से नदारत था। इसके सहित पंजीयन काउंटर, दवा वितरण कक्ष, प्रसव कक्ष में भी कमियां पाई गई, जिसे तत्काल सुधरवाने के निर्देश दिए गए हैं।