लालबर्रा। बाजार क्षेत्र में फिर हो रहा शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण
लालबर्रा। जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पाँढरवानी मे खसरा नंबर 318/1,319/1 रकबा 0.862 हेक्टेयर मद चारागाह कृषि मंडी के पास एवं खसरा नंबर 321 रकबा 0.7900 हेक्टेयर आबादी सरकारी बाजार चौक तथा खसरा नंबर 320 रकबा 0.4900 हेक्टर चारागाह सरकारी घास मोटर स्टैंड के पास है जो जनपद पंचायत लालबर्रा के अंतर्गत दर्ज है जिसका किसी प्रकार मद परिवर्तन व्यवसायिक उपयोग हेतु नहीं हुआ है और ना ही उक्त स्थलों पर दुकान निर्मित कर पट्टा या अस्थाई पट्टा जारी करने के आदेश कभी भी नहीं किए गए हैं ऐसी स्थिति में न्यायालय तहसीलदार द्वारा 17 जनवरी को समस्त दुकानदारों को नोटिस जारी कर मय दस्तावेज के जवाब प्रस्तुत करने कहा गया था यहां तक कि दुकानदारों को अतिक्रमण कार्य मानते हुए धारा 248 के प्रावधानों तहत भूमि से बेदखल करने की बात कहीं गई थी। उक्त मामले का निराकरण अभी हुआ ही नहीं है बावजूद एक व्यापारी भारतीय जनरल स्टोर्स के संचालक कमलेश के हौसले इतने बुलंद है कि अपनी कच्ची दुकान को तोड़कर पक्की दुकान का निर्माण कार्य दादागिरी के साथ कर रहा हैं वही इस मामले में स्थानीय प्रशासन भी मूकदर्शक बना हुआ है। पता नहीं किसकी शह पर यह पक्का निर्माण हो रहा है और किसके दबाव में स्थानीय प्रशासन उक्त निर्माण कार्य पर रोक लगाने में असहाय साबित हो रहा है। विदित हो कि उक्त मामला लगातार मीडिया की सुर्खियां बटोर रहा है यहां तक कि इस मामले में जांच और उचित कार्रवाई के लिए जिला कलेक्टर से शिकायत भी की गई है बावजूद स्थानीय प्रशासन मामले को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहा है।
इनका कहना है
मामले को दिखाते हैं संबंधित पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
अनुराग त्रिपाठी
तहसीलदार लालबर्रा