बालाघाट। स्कूलों में बच्चों को पढ़ाया जाता है स्वच्छता पर ध्यान देना चाहिए, हम जहा रहते है वही नहीं बल्कि आसपास भी स्वच्छता का वातावरण हो इसके लिए लोगों को प्रेरित करना चाहिए। स्कूलों में बच्चों को इसकी शिक्षा तो दी जाती है पर स्वच्छता रहे इस ओर ध्यान नही दिया जा रहा है। हम बात कर रहे है उत्कृष्ट विद्यालय के माध्यमिक स्कूल की, यहां परिसर में काफी गंदगी रहती है जिसमे शिक्षक लोग रोजाना पढ़ाते है लेकिन वहां की साफ सफाई पर ध्यान नही दिया जा रहा है। माध्यमिक स्कूल के पूरे परिसर में कचरे को यहां वहा पड़े हुए देखा जा सकता है। आपको बताए की अभिभावकों द्वारा स्कूल परिसर में साफ सफाई करवाए जाने को लेकर स्कूल के प्रधान पाठक को कई बार बताया गया, लेकिन प्रधान पाठक द्वारा हमेशा स्कूल में चपरासी नहीं होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया जाता है। जबकि वास्तविकता यह है कि उत्कृष्ट माध्यमिक स्कूल के लिए एक चपरासी की व्यवस्था बनाई गई है लेकिन उसके द्वारा न तो स्कूल परिसर की साफ सफाई की जाती न ही क्लास रूम की। ऐसी स्थिति में छात्राओं को मजबूरन अपने क्लास रूम की साफ सफाई करनी पड रही है, छात्राओं को गत दिवस अपने क्लास रूम की साफ सफाई करते हुए देखा गया।
क्लास रूम की नहीं होती सफाई
बीते दिनों उत्कृष्ट माध्यमिक स्कूल की छात्राओं को क्लासरूम की साफ सफाई करते हुए झाड़ू लगाते देखा गया। जिस पर कुछ अभिभावकों द्वारा दूसरे क्लासरूम को देखा गया, कक्षाओं में काफी गंदगी फैली हुई थी लेकिन उन कक्षाओं में झाड़ू नहीं लगाई गई और रूम में कचरा व धूल फैले होने के बावजूद भी बच्चों द्वारा वहां बैठकर शिक्षा अध्ययन किया गया। इसमें ध्यान देने वाली बात यह है कि क्या शिक्षकों को भी क्लासरूम के भीतर फैली हुई धूल व कचरा नहीं दिखाने देता। स्कूल प्रबंधन को क्लासरूम की साफ सफाई करने के लिए कोई व्यवस्था बनाई जानी चाहिए, क्योंकि स्कूल में छात्राएं झाड़ू लगाये यह जरूरी नहीं है क्योंकि अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल में झाड़ू लगाते देखना पसंद नहीं करेंगे।
स्कूल समिति की बैठक में रखी गई थी बात
ज्ञात हो कि स्कूल परिसर में साफ सफाई नहीं होने के बात पिछले दिनों हुई स्कूल समिति की बैठक में रखी गई थी, जिस पर स्कूल प्रशासन द्वारा चपरासी की व्यवस्था करने नगरपालिका प्रशासन से निवेदन करने की बात कही गई थी। यदि कहीं से चपरासी की व्यवस्था न हो तो एसएमसी की राशि से या जनभागीदारी के माध्यम से चपरासी की व्यवस्था स्कूल प्रशासन द्वारा बनाई जा सकती है लेकिन ऐसे कोई प्रयास नहीं किये जा रहे हैं।
अभिभावकों ने जताई नाराजगी
स्कूल परिसर में फैले कचरे को देखकर तथा स्कूल प्रशासन द्वारा परिसर में सफाई नहीं करवाए जाने को लेकर अभिभावकों द्वारा नाराजगी जताई गई है। अभिभावकों के द्वारा कहा गया है कि स्कूल प्रारंभ हुये 3 माह हो चुके हैं लेकिन स्कूल परिसर में फैले हुये कचरे की अभी तक साफ सफाई नहीं की गई। यहां सफाई व्यवस्था बनाए जाने के लिए स्कूल प्रशासन द्वारा उचित व्यवस्था बनाए जाने की आवश्यकता है इस ओर ध्यान दिया जाना चाहिए।