बालाघाट। नरसिंगा में हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा
चोरी के अपराध में कम सजा का प्रावधान होने से चोरो के हौंसले बुलंद--एसपी
बालाघाट। लामता थाना पुलिस ने 02 फरवरी को ग्राम नरसिंगा में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए 03 आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चोरी किये गये सोने चांदी के जेवरात, नगदी रूपये व घटना में प्रयुक्त की गई एक अल्टो कार समेत कुल 5.11 लाख रूपये का मशरूका बरामद किया गया है। पुलिस की माने तो इस मामले में अभी एक आरोपी फरार चल रहा है, जिससे जरिये आगे भी कुछ घटनाओं का खुलासा व उसके कब्जे से मशरूका बरामद होने की संभावना है।
दरअसल, 02 फरवरी को ग्राम नरसिंगा में हुई चोरी का खुलासा करते हुए एसपी समीर सौरभ ने बताया कि मामले गिरफ्तार तीन आरोपी आदतन अपराधी है जो वर्ष 2017 से एक-दूसरे को जानते है और हमेशा चोरी की ही घटनाओं को अंजाम देते है। चोरी की घटना में सजा का प्रावधान कम है इसलिये इनते हौंसले बुंलद है और ये हमेशा चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे। जहां इनके उपर पूर्व में की गई चोरी के संबधित में कई अपराधिक मामले विभिन्न थानो व जिलो में पंजीबद्ध है। जहां इन्होंने पूर्व में बालाघाट जिले के अलावा सिवनी और डिंडोरी जिले में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।
एसपी समीर सौरभ ने बताया कि इन्होंने 06 फरवरी को नरसिंगा गाव में दो चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जिसकी थाना लामता में प्रार्थी उमेन्द्र सिरसाठे 23 वर्ष निवासी ग्राम नरसिंगा व राजेंद्र सोनेकर 45 वर्ष निवासी ग्राम नरसिंगा के द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी। जहाँ शिकायत के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपीयों के खिलाफ अपराध पंजीबंद्ध कर मामले की जांच विवेचना शुरू की गई और एक टीम का गठन किया गया था। जहां तकनीकी विवेचना के बाद सायबर सेल की मदद से इन्हे संदेहियों के तौर पर पकड़ा गया और इनसे पूछताछ की गई। जहां कडी पूछताछ के बाद आरोपी मुस्तफा उर्फ गुड्डू शाह पिता रज्जाक शाह जाति मुसलमान उम्र 45 वर्ष निवासी मालनवाडा थाना केवलारी जिला सिवनी व उसके साथी मकबुल शाह पिता राजुल शाह उम्र 35 वर्ष जाति मुसलमान निवासी मऊ थाना चांगोटोला ने अपने अन्य साथी फैजान शाह निवासी चांगोटोला के साथ मिलकर थाना लामता, थाना परसवाड़ा व जिला डिडोरी के बिछिया में चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया।
फिलहाल मामले में मुस्तफा उर्फ गुड्डु शाह, मकबुल शाह व भारव्दाज उर्फ भारत कोसा उम्र 22 वर्ष निवासी बिचापुर थाना चिलहटी राजनांदगावं छत्तीसगढ को गिरफ्तार किया गया है, वही अन्य एक आरोपी फैजान अभी फरार है। ये सभी आरोपी अन्तर्राज्यीय नकबजनी गिरोह के सदस्य है जिनका कई जिलों में आपराधिक रिकार्ड भी दर्ज है। उक्त प्रकरण में आरोपियों से थाना लामता के अप. क्र 13/23, 14/23 धारा 457, 380 भादवि में चोरी गये सोना चांदी के जेवरात, नगदी तथा घटना में प्रयुक्त अल्टो कार, औजार को विधिवत जप्त किया गया है। जहां पुलिस ने कुल 5.11 लाख रूपये का मशरूका बरामद करने व चोरी की घटना का खुलासा किया है। जहां टीम ने एसपी समीर सौरभ ने बधाई भी दी है।