बालाघाट। पुलिस नक्सली मुठभेंड़ में 14 लाख का ईनामी नक्सली ढेर
नक्सलियों की तलाश में सर्चिंग में जुटी पुलिस
बालाघाट। नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले में एक बार फिर पुलिस व नक्सली आमने-सामने हुए है। यहां सोनगुड्डा क्षेत्र अंतर्गत कोद्दापार के जंगल में पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए 14 लाख रुपये के ईनामी एक नक्सली को ढेर कर दिया है। मुठभेड़ में मारे गए नक्सली के शव को बरामद कर अन्य नक्सलियों की तलाशी के लिए जंगल में सर्चिंग की जा रही है। हॉकफोर्स के जवानों द्वारा हार्डकोर नक्सली को मार गिराए जाने आईजीपी संजय सिंह ने पूरी टीम की सराहना की है। आपको बताए कि शुक्रवार की सुबह रुपझर थाना अंतर्गत कुंदल-कोद्दापार सोनगुड्डा के जंगल में एसओजी बिरसा हाक फोर्स व जिला पुलिस बल सर्चिग कर रहा रहा था। इसी दौरान जंगल में मौजूद नक्सलियों ने सर्चिंग टीम पर फायरिंग शुरु कर दी। अचानक हुई फायरिंग से संभलकर सर्चिंग टीम ने जवाबी फायरिंग शुरु की जिसमें एक नक्सली मारा गया और अन्य नक्सली जंगल के अंदर भाग खड़े हुए। सुरक्षा के साथ मौके पर पहुंचकर मारे गए नक्सली के शव को बरामद कर उसकी शिनाख्त टाडा, दड़ेकसा दलम के सक्रिय सदस्य कमलु 25 वर्ष निवासी गंगालूर पांजेर जिला बीजापुर निवासी के रुप में की गई है। उन्होंने बताया कि मारे गए नक्सली के उपर मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ में कुल 14 लाख रुपये का ईनाम घोषित था। नक्सली के पास से एक राइफल भी बरामद की गई है।
45 मिनट तक नक्सलियों के तरफ से फायरिंग हुई - संजय सिंह
पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान आईजीपी संजय सिंह ने बताया कि आज बहुत अच्छी कार्यवाही हुई यह संयुक्त कार्रवाई थी। सुबह 8 से 8:30 बजे करीब यह मुठभेड़ हुई जब हमारी पार्टी सर्चिंग करने जा रही थी, तब नक्सलियों की ओर से फायरिंग शुरू हुई। जवाबी फायरिंग हमारे हॉकफोर्स के जवानों द्वारा किया गया, हमारे तरफ से 100 से 150 राउंड फायर हुए तथा नक्सलियों के तरफ से डेढ़ सौ से 200 राउंड फायर हुए, 45 मिनट तक नक्सलियों के तरफ से फायरिंग हुई। जंगल में अभी भी सर्चिंग जारी है पूरी एरिया को दिखवा रहे हैं, ऐसा लग रहा है और भी घायल हो सकते हैं। जो राइफल नक्सली के पास से मिली वह काफी घातक हथियार है, टीम को अंदेशा है वहां 12 से 15 नक्सली रहे होंगे। जिस प्रकार से नक्सली गतिविधियां दिख रही है उसको देखते हुए फोर्स की मांग की गई है, इस मुठभेड़ के दौरान मारे गए नक्सली के पास से साहित्य पर्चे किताबें इंजेक्शन दवाइयां मिली है। मारे गए नक्सली पर मध्यप्रदेश में ही 24 अपराध दर्ज थे, जिनमें हत्या के प्रयास अपहरण आगजनी जैसे अपराध शामिल है अन्य राज्यों से आपराधिक रिकॉर्ड प्राप्त किया जा रहा है। पत्रकार वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ सहित पुलिस अधिकारी गण मौजूद रहे।
सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा गया था हाकफोर्स के स्पेशल ग्रुप को
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना रूपझर अंतर्गत चौकी सोनगुड्डा क्षेत्र के अंतर्गत कुंदुल कोद्दापार जंगल क्षेत्र में जीआरबी डिवीजन के नक्सलियों के एक समूह के उपस्थिति की विशेष सूचना के आधार पर हॉकफोर्स की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप को 29 सितंबर को इस क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा गया था। सर्चिंग के दौरान हाकफोर्स के जवानों द्वारा क्षेत्र में नक्सलियों की तलाश की जा रही थी, तभी सुबह-सुबह पूर्व से घात लगाकर बैठे हुए नक्सलियों के एक समूह द्वारा पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायर किया गया था। इस दौरान हाकफोर्स के जवानों द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक वर्दीधारी नक्सली मारा गया, नक्सली के सीने पर दो गोलियां और हाथ पर दो गोलियां लगी है।