बालाघाट। कांग्रेस के हुए पूर्व सांसद बोधसिंग भगत
बालाघाट। पूर्व सांसद बोधसिंग भगत द्वारा कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लिए जाने की लंबे समय से अटकले चल रही थी, आखिरकार वह दिन आ गया और इस पर विराम लग गया। पूर्व सांसद बोधसिंग भगत कांग्रेस के हो चुके हैं उन्होंने भोपाल में सैकड़ो समर्थकों के साथ कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन कर लिया है, उन्हें सदस्यता पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा दिलाई गई। इसके साथ ही बालाघाट जिला ही नहीं बल्कि प्रदेश की राजनीति में भी हलचल व्याप्त हो गई है। कांग्रेस पार्टी ही नहीं भाजपा के लोगों में भी इसकी दिनभर चर्चा रही। भोपाल में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लिए जाने के दौरान कांग्रेस के जिले के प्रमुख नेतागण एवं वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे, इस दौरान सभी कांग्रेसियों में भारी उत्साह दिखाई दिया। कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लिए जाने के दौरान कार्यक्रम को पूर्व सांसद बोधसिंग भगत ने संबोधित किया, इस दौरान उन्होंने शिवराज सरकार को झूठ का पुलिंदा बताया। इस अवसर पर उन्होंने कहा मेरा सौभाग्य है आज मैं कांग्रेस की सदस्यता ले रहा हूं। जब भारत जोड़ो यात्रा निकली थी राहुल जी ने संदेश दिया था देश में भाईचारा का माहौल रखना चाहिए, मैं उनसे बहुत प्रभावित हुआ। उन्होंने कहा यह पंडाल छोटा पड़ रहा है यह हुजूम किस बात का है, अब उनके दिलों में कमलनाथ जी आप बैठे हैं। सवा साल के आपके कार्यकाल ने जो अमिट छाप छोड़ा है जनता के दिल में, उसे भूल नहीं रही जनता। षडयंत्र पूर्वक आपकी सरकार गिरा दी गई, मैं विश्वास दिलाता हूं जनता उनको माफ नहीं करेगी। प्रदेश का दुर्भाग्य आपको 5 वर्ष कार्य करने का अवसर नहीं मिला, मेरी लड़ाई भाजपा से नकली खाद नकली बीज नकली दवा को लेकर थी मैंने इसका मुद्दा उठाया लेकिन मेरी आवाज को दबा दिया शिवराज सरकार ने। उसको मंत्रिमंडल में जगह दी गई जिस पर लोकायुक्त का केस चल रहा है आय से अधिक संपत्ति का। चिंता मत करो कांग्रेस की सरकार आएगी तो वह सब जेल में होंगे, आपने सवा साल के कार्यकाल में भूमाफियाओ पर नकेल कसा लेकिन भाजपा सरकार ने धनबल का इस्तेमाल कर सरकार गिराई, शिवराज सरकार झूठ का पुलिंदा है।
सैकड़ो समर्थकों ने ली कांग्रेस की सदस्यता
पूर्व सांसद बोधसिंग भगत जो की विधायक भी रहे हैं इनसे खैरलांजी क्षेत्र की जनता जुड़ी हुई है। इनके द्वारा कांग्रेस की सदस्यता लिए जाने के साथ ही खैरलांजी क्षेत्र के सैकड़ो समर्थकों ने उनके साथ कांग्रेस की सदस्यता ली। कांग्रेस ज्वाइन करने वालों में खैरलांजी जनपद अध्यक्ष श्रीमती आशु गुनीराम बघेले, जिला पंचायत सदस्य रविकांता बोरकर, बुधराम बिसेन पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष तथा जनपद सदस्यों में हेमलता कटरे, रीना बोरकर, नूतन बिसेन, आलोक पाटिल, अरविंद डहरवाल, शिव सहारे, दिनेश नागदेवे, चंदन बिजेवार, पूजा नगपुरे, योगेश सुलकिया, शैलेश भलावी, भाजपा सेक्टर प्रभारी विनोद पाराशर, रामेश्वर बिसेन जिला अध्यक्ष लघु वन समिति बालाघाट, युवचंद सोनवाने, अंजू विजय शर्मा तथा जिला पंचायत सदस्य पति ऋषि शुक्ला शामिल है। सदस्यता लिए जाने के दौरान पूर्व सांसद श्री भगत ने सदस्यता लेने वाले 900 समर्थकों के नाम की लिस्ट भी सौंपी।
एक जनपद भी खोने का भाजपा को लगा झटका बोधसिंग भगत जैसे दिग्गज नेता और बड़ी संख्या में उनके समर्थक भाजपाई कांग्रेस में शामिल होने का बहुत बड़ा झटका तो भारतीय जनता पार्टी को लगा ही है, साथ ही भाजपा के खाते से खैरलांजी जनपद पंचायत भी कांग्रेस के खाते में चले जाने का दूसरा झटका लगा है। यह इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि खैरलांजी जनपद अध्यक्ष श्रीमती आशु गुनीराम बघेले ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है, उनके साथ ही जनपद के बहुतायत सदस्यों ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली है। जिससे स्पष्ट हो रहा है कि खैरलांजी जनपद पंचायत भी कांग्रेस के खाते में जा रही है।
बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता रहे मौजूद
पूर्व सांसद बोधसिंग भगत द्वारा कांग्रेस की सदस्यता लिए जाने का यह अवसर कोई छोटी बात नहीं है। प्रदेश की राजनीति में यह बड़े धमाके जैसी बात है, बोधसिंग भाऊ के कांग्रेस में आने से समस्त कांग्रेसियों में भारी उत्साह है। इस पल के सभी लोग कांग्रेस पदाधिकारी साक्षी बनना चाहते थे जिसको लेकर कांग्रेसी नेतागण इस कार्यक्रम में पूरे उत्साह के साथ मौजूद रहे। इस अवसर पर मौजूद रहने वालों में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं विधायक संजय सिंह उईके, लांजी विधायक सुश्री हिना कावरे, पूर्व विधायक मधु भगत, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अनुभा मुंजारे, राजा सोनी सहित अन्य कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे।