बालाघाट, कटंगी। दो नकाबपोश चोरों ने मिलकर योजनाबद्ध तरीके से कटंगी शहर के गंगोत्री कॉलोनी में शिक्षक दंपत्ति के निवास पर नगदी रुपए और सोने-चांदी के जेवर की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। वहीं चोरी की यह वारदात घर में लगे जिन सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है चोर उसका डीवीआर भी अपने साथ लेकर भाग गए है। चोरी की इस वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो रहे चोर को स्थानीय लोगों पकडऩे की खूब कोशिश की लेकिन चोर सभी को चकमा देकर अपने साथी के साथ बिना नंबर की बाइक में बैठकर फरार हो गया। जिसे स्थानीय लोगों ने पुलिस के साथ कपड़ों के आधार पर पहचान कर कई जगह तलाश करने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। मिली जानकारी अनुसार गंगोत्री कॉलोनी निवासी शिक्षक संजय टेंभरे के निवास पर अज्ञात चोरों ने बुधवार को दिन-दहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। संजय टेंभरे और उनकी धर्मपत्नी गायत्री टेंभरे ने बताया कि चोरों ने करीब 45 हजार रुपए की नगदी रकम, 05 जोड़ी चांदी की पायल और सोने का एक मंगलसूत्र चोरी किया है। चोरी का खुलासा उस वक्त हुआ जब शिक्षक की बेटी दोपहर में तीन बजे स्कूल से घर पहुंची। जिसे देख घर के भीतर मौजूद चोर पीछे बाउंड्री वॉल कूदकर भाग रहा था। जिसे पड़ोस में रहने वाले एक शख्स ने देखा और चोर का पीछा किया और चोर-चोर का शोर किया। शोर सुनकर आस-पास के अन्य लोग भी चोर के पीछे भागे लेकिन मुख्य सडक़ मार्ग पर बाइक लेकर खड़ा चोर का साथी उसे लेकर रफुचक्कर हो गया। चोरी की सूचना मिलने पर कटंगी पुलिस मौके पर पहुंची। जिसने घटनास्थल का जायजा लिया है। देर शाम टेंभरे दंपत्ति ने कटंगी थाना पहुंचकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी अनुसार संजय टेंभरे गंगेरूआ के हायर सेकेण्डरी स्कूल में पदस्थ है जबकि उनकी उनकी धर्मपत्नी श्रीमती गायत्री टेंभरे लोहमारा के स्कूल में पदस्थ है। प्रतिदिन की तरफ यह दोनों स्कूल गए हुए थे और बच्ची स्कूल गई थी। बच्ची दोपहर तीन बजे अपने घर वापस लौटी जिसे देखकर घर के अंदर मौजूद चोर भाग गया। जिसे पड़ोसियों ने पकडऩे की कोशिश की। वहीं शिक्षक और शिक्षिका दोनों को घर पर चोरी होने की सूचना दी गई। सूचना मिलने पर जब टेंभरे दंपत्ति घर पहुंचे तो वह भी घर का हाल देखकर दंग रह गए। बता दें कि चोर ने मुख्य द्वार पर लगा ताला खोलकर घर के प्रवेश किया। घर के भीतर बिखरी पड़ी सामग्री को देखकर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अज्ञात चोर करीब 12 से 01 बजे के बीच घर के अंदर घुसे होगें। चोरों ने पूरे घर के एक-एक कोने को खंगाला है। बहरहाल, दिन-दहाड़े हुई इस चोरी की वारदात से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर ही सवाल उठाएं जा रहे है। दरअसल, गंगोत्री कॉलोनी में बीते कुछ महीनों में लगातार चोरी की वारदातें हो रही है। मगर, किसी भी चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरों को पुलिस पता नहीं लगा पाई है।
नागरिकों का कहना है कि पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली से चोरों के हौसले बुलंद है। चोर जहां लगातार चोरियों की वारदात को अंजाम दे रहे है। वहीं पुलिस आज तक एक भी चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है। भले ही पुलिस रात्रि में शहर में गश्ती करती है लेकिन दिन-दहाड़े होने वाली चोरी की वारदात इस बात के संकेत देती है कि चोरों में पुलिस का कोई डर नहीं है। जिस कारण दिन-दहाड़े चोरी की वारदात हो रही है। चोरी की इस वारदात के बाद नगर परिषद के सीसीटीवी कैमरों का भी सवाल फिर एक बार खड़ा हो गया है। नगर परिषद ने कई लाख रुपए खर्च कर शहर में कई जगह सीसीटीवी कैमरे तो लगाए लेकिन इन कैमरों की क्वालिटी इतनी घटिया थी कि चंद महीनों में ही यह कैमरे बंद हो गए जो आज तक बंद ही है।