बालाघाट। मृतक के स्वजनों को मुआवजा दिलाने अस्पताल परिसर में साढे तीन घंटे किया गया प्रदर्शन
बालाघाट।
ताम्र परियोजना मलाजखंड अंतर्गत एसएमएस लिमिटेड निजी कंपनी में बुधवार को काम करते समय अंदर ग्राउंड खदान की सुरंग वाली दीवार गिरने से उसमें दबने से मजदूर गारवियल पिता घासीराम हरपाल 46 वर्ष ग्राम दुगलटोला उकवा निवासी की मौके पर मौत हो गई। घटना में चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरसा परिसर में ग्रामीणों ने मृतक के स्वजनों को 30 लाख रुपये मुआवजा दिलाए जाने की मांग को लेकर दोपहर तीन बजे से प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया, जो देर शाम तक चलता रहा। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि कुछ माह पहले एक मजदूर की ऐसे ही मौत हुई थी, लेकिन उन्हें मुआवजा अभी तक दिया गया है।इसीलिए मृतक के एक लड़का व एक लड़की का कंपनी द्वारा पूरा पढ़ाई का खर्चा उठाए और परिवार के एक सदस्य को नौकरी प्रदान की जाए, ताकि परिवार की जीविका चल सके।इतना ही नहीं खदान में काम करते समय पूरी तरह से सेफ्टी प्रदान की जाए,ऐसा करने से हादसा नहीं होगा।लेकिन निजी कंपनी द्वारा मजदूरों को कोई सुविधा नहीं दी जाती है, जिसका दंश मजदूरों झेलना पड़ता है।
ऐसे हुई घटना
जानकारी के अनुसार गारवियल हरपाल ताम्र परियोजना मलाजखंड अंतर्गत काम कर रही एसएमएस लिमिटेड निजी कंपनी में पिछले एक साल से मजदूर के रूप में काम कर रहा था।बताया गया है कि बुधवार 11 से 12 बजे के बीच अंदर ग्राउंड में सभी मजदूर का काम कर रहे थे, तभी वहां बनी सुरंग की दीवार गिरने से उसमें पांच मजदूर दब गए, जिससे गारवियल ने मौके पर दम तोड़ दिया। पुलिस ने घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर शव बरामद कर पंचनामा कार्रवाई पूरी की। शव का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरसा में पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप मर्ग कायम किया गया है।
इन्हें किया भिलाई रेफर
घायलों में धर्मेंद्र पिता शिवप्रसाद पटले 28 वर्ष ग्राम बखारीकोना बिरसा, ज्ञानसिंह पिता प्रेमसिंह धुर्वे 23 वर्ष ग्राम बोरखेड़ा बिरसा, नानाजी पिता दुलीचंद कटरे 36 वर्ष ग्राम चारटोला निवासी और राजेंद्र पिता मोहनलाल चौधरी 32 वर्ष ग्राम मंडई निवासी शामिल है। जिन्हें मलाजखंड की अस्पताल से छत्तीसगढ़ राज्य के भिलाई रेफर किया गया है।
इनका कहना है
ताम्र परियोजना मलाजखंड के अंदर ग्राउंड में मजदूर एसएमएस लिमिटेड निजी कंपनी की तरफ से काम कर रहे थे। काम करते समय सुरंग की दीवार गिरने से पांच मजदूर दब गए थे।उनमें से एक की मौत हो गई और गंभीर रूप से चार घायलों को भिलाई भिजवाया गया है।
डोमनसिंह मरावी, थाना प्रभारी मलाजखंड