मामला मोती उद्यान के सामने स्थित गौरव पथ का
बालाघाट।
शहर में जो सड़कें खस्ताहाल अवस्था में पहुंच गई थी उस सड़क का निर्माण कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा पूर्व में प्रारंभ किया गया लेकिन कुछ जगहों की सड़क को आधा अधूरा छोड़ दिया गया जिसके कारण अब वह सड़क आवागमन के लिए परेशानी दायक हो गई है। पिछले कुछ दिनों से जो बारिश का दौर प्रारंभ है इससे वह सड़क लोगों के आवागमन के लिए और भी ज्यादा सिरदर्द साबित हो रही है। हम बात कर रहे हैं अंबेडकर चौक से मोती नगर की ओर जाने वाली गौरव पथ का, यहां पेट्रोल पंप के सामने की सड़क बहुत ज्यादा जर्जर अवस्था में हो गई है बारिश होने पर गड्ढों में पानी जमा हो जाता है जिसके कारण आवागमन करने लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
गड्ढों ने बढ़ाई मुसीबत
आपको बता दें कि हो रही बेमौसम बरसात और खस्ताहाल गौरव पथ की सड़क लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है जबकि गौरव रोड़ का निर्माण कुछ महीने पहले संबंधित विभाग के द्वारा करवाया गया था पर वन स्टॉप सेंटर के सामने से कुछ मीटर रोड़ को सीसी रोड़ बनाना है कहकर विभाग के द्वारा छोड़ दिया गया था रोड़ इतना खस्ताहाल हो गई है कि अब हो रही बेमौसम बरसात से जगह-जगह पानी भर जाता है एवं पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने की वजह से यहां के हालात बद से बदतर बने हुए हैं। ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी संबंधित विभाग को ना हो पर इस रोड पर अभी तक विभाग के द्वारा कोई भी कार्य नहीं किया गया है जबकि यहां पर पहले से ही इतने गड्ढे थे कि इसके पूर्व में यहां पर दुर्घटना जैसी स्थिति भी देखने को मिली है वही अब लोगों के आने जाने को लेकर भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
गड्ढों से बचते हुए आवागमन करते दिखे लोग
जिस प्रकार से पूर्व में गौरव पथ रोड का निर्माण किया गया था उसके बाद यहां पर पानी निकासी की स्थाई व्यवस्था नहीं की गई थी जिसके कारण हाल ही में हुई बरसात से पानी रोड  के ऊपर दिन भर रहता है आज तो देखने में यह आया कि स्थानीय पेट्रोल पंप के सामने इतना ज्यादा पानी भरा हुआ था कि ना ही नगरपालिका के कर्मचारियों द्वारा इस पानी निकासी की व्यवस्था की गई और ना ही यहां पर संबंधित विभाग के द्वारा इस रोड पर भरे हुए पानी पर ध्यान दिया गया। जिस पर आने जाने में दिक्कतों का सामना करने पर पेट्रोल पंप के कर्मचारी गत दिवस यहां पर पानी निकासी की व्यवस्था करते नजर आए और वह भी अपने संस्थान के सामने की ही व्यवस्था कर पाए जबकि यह पानी पूरा रोड के ऊपर भरा हुआ था। गड्ढे होने से वाहन चालकों को समझ नहीं आ रहा था कि इस रोड पर भरे हुए पानी में गड्ढा कहा पर है जिससे लोग इधर उधर से बचते हुए इस रोड़ से निकल रहे थे।
प्रशासन ने गड्ढों को भरने नहीं बनाई वैकल्पिक व्यवस्था
जिस प्रकार से यहां पर गौरव पथ रोड का निर्माण कार्य चल रहा था उस समय विभाग के द्वारा कुछ मीटर की सी.सी रोड़ निर्माण कार्य किए जाने की बात कहकर यहां से रोड का निर्माण कार्य रोक दिया गया था पर उसके पहले से ही यह रोड काफी ज्यादा खराब हो गई थी, पर विभाग के द्वारा इसे जैसी की वैसी खस्ताहाल हालत में छोड़ दिया गया जबकि इस रोड पर यातायात का काफी दबाव रहता है एवं लोगों का आना जाना इस रोड से बहुत अधिक रहता है बावजूद इसके संबंधित विभाग द्वारा इस रोड पर वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में कोई भी मरम्मत कार्य नही किया गया है इस कारण आज यह रोड गड्ढों में तब्दील हो गई है।
और कितना करना होगा इंतजार
जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार सीसी रोड का जो कार्य बचा हुआ है उसके लिए पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा नई स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भिजवाया गया है जैसी स्वीकृति आएगी सीसी रोड का कार्य शुरू कर दिया जाएगा लेकिन तब तक लोगों को आवागमन के लिए परेशानी का सामना करना पड़ेगा। अभी जिस प्रकार से मौसम परिवर्तित हुआ है और कभी भी बारिश हो जाती है उससे लोगों के बीच यही सवाल रहता है कि उन्हें और कब तक इस सड़क के सुधार कार्य के लिए इंतजार करना पड़ेगा।