बालाघाट । पेट्रोलिंग कैंप होने के बावजूद भी वन्य प्राणी सड़क हादसे के हो रहे शिकार
बालाघाट, लांजी। सीतेपाला जंगल के अंतर्गत संबंधित विभाग द्वारा पेट्रोलिंग कैंप की व्यवस्था की गई है जिसके अंतर्गत वन्य जीव प्राणी की सुरक्षा हेतु उक्त कैंप के माध्यम से वन्य जीवों का संरक्षण एवं सुरक्षा करना अनिवार्य है इसके बावजूद भी आए दिन वन्य प्राणी किसी न किसी सड़क हादसे के शिकार हो जाते हैं आखिरकार इसका जिम्मेदार है कौन जबकि शासन द्वारा वन्य जीवों की सुरक्षा हेतु अनेक कदम उठाए जा रहे हैं लेकिन वन्य जीवों का सड़क हादसे में या अन्य कारणों से मृत्यु हो जाना कहीं ना कहीं जवाबदेही लोगों के प्रति एक सवालिया निशान है बहरहाल दो-तीन दिनपूर्व सीतेपाला मार्ग पर वन्य जीव प्राणी को हादसे का शिकार होते देखा गया जो बीच मार्ग में ही दम तोड़ चुका था ऐसी स्थिति में वन्य जीवों की सुरक्षा हेतु संबंधित विभाग द्वारा सार्थक कदम उठाने की चर्चा जोरों पर है ताकि वन्य जीवों प्राणी सुरक्षित रह सके।