बेज्जती हुई तो कार्यक्रम से हट जाना था - कंकर
सीएम,गृह मंत्री के सामने छीने गए मंगलसूत्र  
बालाघाट।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्य ग्रहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, विधायक, मंत्री और हजार से अधिक की संख्या में पुलिस कर्मचारी अधिकारियों की उपस्थिति में घटित इस घटना को पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने शर्मनाक बताया है। इस आयोजन को जहां एक ओर उन्होंने सत्ता का दुरुपयोग बताया है तो वहीं मुख्यमंत्री गृहमंत्री की प्रमुख उपस्थिति में हुई आधा दर्जन से अधिक चोरी की वारदातों को लेकर ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के इस्तीफे की मांग की है। इसके अलावा श्री मुंजारे ने कांग्रेस बीजेपी पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर शब्दों के कई वार चलाएं हैं। जहां उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए हर मुद्दों पर इस सरकार को फेल बताते हुए, बालाघाट में की गई सभी घोषणाओं को चुनावी घोषणा बताया है। श्री मुंजारे ने आगे बताया कि आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन क्षेत्रीय विधायक हैं वे सांसद, विधायक, मंत्री रह चुके हैं वर्तमान में आयोग अध्यक्ष भी हैं। उनकी भरे मंच से गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बेज्जती की है। जब मंच पर सभी लोग जनता को हाथ दिखा रहे थे उसी समय गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने श्री बिसेन का हाथ नीचे झटक दिया। उसके बाद श्री बिसेन का हाथ नीचे ऐसे हिल रहा था जैसे उन्हें लकवा मार गया हो। फिर भी वहां गौरीशंकर बिसेन खड़े रहे जबकि उन्हें इतनी बेज्जती होने पर वहां से हट जाना था। उन्हें कम से कम अपनी इज्जत का ध्यान नहीं है तो कम से कम जिले की जनता के इज्जत की फिक्र कर लेनी थी लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। नरोत्तम मिश्रा, गौरीशंकर बिसेन से 15 वर्ष जूनियर हैं। फिर भी उन्होंने ऐसी हरकत की है एक ओर बीजेपी सभ्यता, संस्कृति, मान, सम्मान की बात करती है तो दूसरी ओर बालाघाट में आकर क्षेत्रीय विधायक की बेइज्जती करती है। इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि पूरे मध्यप्रदेश में पार्टी कैसे काम कर रही हैं।